कृतिका मोहटा नामदेव होंगी अलीराजपुर जिला परिवहन अधिकारी RTO
कृतिका मोहटा नामदेव होंगी अलीराजपुर जिला परिवहन अधिकारी RTO
अलीराजपुर-मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में अलीराजपुर जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा को बनाया गया है आप 2014 बैच की राज्य परिवहन सेवा की अधिकारी हैं तथा जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव की धर्मपत्नी हैं। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है चुनावी साल होने से अधिकांश जिलों के अधिकारियों के तबादले किये गए है उनमें अलीराजपुर जिले में भी आला अधिकारियों में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एस डी एम समेत आर टी ओ भी शामिल है। आपको बता दें जिले में लंबे समय से अलीराजपुर जिला परिवहन का स्थानांतरण नहीं हुआ था।