कुआ धंसने से दबे दो युवकों में से एक युवक ने 21 दिन बाद गुजरात के होस्पिटल मे दम तोड़ा

0

कुआ धंसने से दबे दो युवकों में से एक युवक ने 21 दिन बाद गुजरात के होस्पिटल मे दम तोड़ा

अलीराजपुर जिले के सोरवा थाना अंतर्गत ग्राम अंधारकांच मे पुर्व में हुई घटना मे कुआ धसने से दबे दो युवक में से एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार अंधारकाच के राजेन्द्र कनेश की पारुल गुजरात के हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

आप को बता दें उक्त घटना 14 जुलाई को सोरवा थाना अंतर्गत ग्राम अंधारकांच में 2 किसान अपने ही खेत में बने पुराने कुएं की सफाई कर रहे थे जिस कुऐ की सफाई कर रहे थे उसकी दीवार काफ़ी पुरानी थी जिसके धंसने से राजेन्द्र पिता जामसिंह उम्र वर्षीय 32 व सुखराम पिता हिरिया उम्र 35 वर्षीय दोनों कुए का मलबा गिरने से दब गए थे जिसके बचाव के लिये आलीराजपुर से आये बचाव दल SDERF ने ग्रामीणों की मदद से दोनों किसानो को तकरीबन 8 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया था। राजेन्द्र के स्वास्थ्य में कोई सुधार नही होरहा था इसी दौरान गुजरात के पारुल अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गयी।

मामला गंभीर था जिसके चलते जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मोके पर मोजुद रहा।

यह रहे मोजुद

घटना स्थल पर अलीराजपुर नवागत कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस कप्तान हंसराज सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेंगर, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, एसडीओपी श्रद्धा सोनकर, तहसीलदार सरिता चौहान, सोरवा थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई व भारी संख्या में पुलिस मोजुद रही वहीं हम बात करें तो सबसे पहले विधायक मुकेश पटेल जो सुबह 10 बजे से घटना स्थल पर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

--शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।-भाबरा में जुम्मे की नमाज के बाद भाबरा मुस्लिम पंच ने पहलगाम आतंकी हमले ओर पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।-ASI ने की का शव कुएं में तेरते मिला , हत्या हादसा या आत्महत्या ये जांच का विषय -एमजी रोड पर सोने के झुमके चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में।-36 घण्टो के अंदर दर्दनाक कत्ल का किया पर्दाफाश, आरोपीया पत्नि ने ही अपने पति को उतारा मौत के घाट।-दो पक्षों में हुए विवाद, घायल कुंवरसिंह डावर की इलाज के दोरान गुजरात के दाहोद में तोडा दम।-जेन मुनि संतो ओर पुजारियों पर हमले चिंताजनक युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंप कर कठोर दंड देने की मांग रखी।-असामाजिक तत्‍वों को पुलिस का सख्‍त संदेश। जनता में विश्वास, अपराधियों में भय-श्री राजेश व्यास