पांच साल में भी बनकर तैयार नही हुई पुलिया,अधूरे निर्माण के कारण ग्रामीण हो रहे परेशान

0 366
ad

पांच साल में भी बनकर तैयार नही हुई पुलिया,अधूरे निर्माण के कारण ग्रामीण हो रहे परेशान

 

अलीराजपुर-आमखुट से पुनियावाट के मध्य अधूरी निर्माणाधीन पुलिया के कारण आए दिन ग्रामीण परेशान हो रहे है पुनियावाट ,अमखुट ,मंडार , कुवाह, पानगुडा , आदि गांव के सैकड़ों लोगो को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । 2018 में पुलिय निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु 5 वर्ष हो जाने के बाद भी कार्य आज भी लंबित पड़ा है कछुआ चाल से कार्य किया जा रहा है जनप्रतिनिधि भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ना ही प्रशासन ध्यान दें रहा है कई बार पंचायत कार्यालय संपर्क करने के बावजूद भी यह कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है इन ग्रामों के ग्रामीणों को खाद , बीज एवं रोज़मर्रा की चीजें को लेने के लिए साप्ताहिक हाट बाजार और चिकित्सा के लिए दाहोद जाने हेतु इसी अधूरी पुलिया से होकर जाना पड़ता हैं ।अधूरी पुलिया के कारण बरसात में नदी उफान पर होने से मजबूरी में राहगीरों को पुर के पानी से गुजरना पड़ता है जिससे कई हादसे भी हो चुके है।ग्रामीणों की मांग हे की प्रशासन इस ओर ध्यान दे और जल्द से जल्द रुके हुए निर्माण को पूरा करवाएं ।

यह रहे मौजूद

अधूरी पुलिया व मन्द गति से चल रहे निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग को लेकर संवाददाता से संपर्क के दौरान विपिन डावर , बंटी मंडलोई , , विकेश , छोटू डाबर , निवासी पुनियावाट , सगरसिंह निवासी पानगुडा, चंदरसिंह राही , सूरसिंह आदि मोजुत थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान