राहुल राठौड़ हेड बॉय एवं यश्विनी रावत हेड गर्ल चुनी गयी।स्वामी विवेककानंद विद्यापीठ अलीराजपुर मे छात्र संघ का चुनाव संपन्न।

0

राहुल राठौड़ हेड बॉय एवं यश्विनी रावत हेड गर्ल चुनी गयी स्वामी विवेककानंद विद्यापीठ अलीराजपुर मे छात्र संघ का चुनाव संपन्न।

अलीराजपुर स्थानीय सी बी एस ई विद्यालय स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ मे छात्र संघ का चुनाव आज दिनांक 15 जुलाई 2023 शनिवार को उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। कक्षा 3री से 12वी तक के 670 विद्यार्थियों ने अपने मत के अधिकार का उपयोग कर मतदान किया। चुनाव प्रक्रिया प्रातः 8:30 बजे से प्रारम्भ होकर लगभग 12:00 बजे तक समापन हुई। इसके पश्चात गणना चली जिसके परिणाम स्वरूप हेड बॉय के लिए राहुल राठौड़ कक्षा 12वी विज्ञान संकाय को 299 वोट प्राप्त हुए। इसी कड़ी मे सोमिल थेपड़िया को 265 तथा कीर्तन राठौड़ को 98 वोट मिले। हेड गर्ल के लिए यश्विनी रावत कक्षा 12वी विज्ञान संकाय को सबसे ज्यादा 256 वोट साक्षी सस्तिया को 122 वोट इशिका भिड़े को 96 वोट तथा अदिति गुप्ता एवं प्रगति राठौड़ को 94-94 वोट प्राप्त हुए।उपरोक्त जानकारी चुनाव प्रभारी श्री आलोक गोयल एवं संस्था उप प्राचार्य श्रीमती प्रार्थना शर्मा ने दी। संस्था प्राचार्य श्री समीर कुलकर्णी ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए नेतृत्व के गुण एवं उसकी महत्वता पर प्रकाश डाला। विद्यालय समिति सदस्य श्री राजेश राठौर व श्री शांतिलाल सोमामी ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिए सबका आभार माना एवं विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-