नर्सिंग ओफिसर ने हड़ताल पर होने के बाद भी मानव सेवा का भाव नहीं छोड़ा, केसे की मानव सेवा देखें एक क्लिक में।

0

नर्सिंग ओफिसर ने हड़ताल पर होने के बाद भी मानव सेवा का भाव नहीं छोड़ा, केसे की मानव सेवा देखें एक क्लिक में।

 

तीसरे दिन भी जारी रही हड़ताल 10 सुत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ चरणबद्ध आंदोलन पर उतरी स्वास्थ्य सेवाएं ठप

अलीराजपुर नर्सिंग ऑफिसर ऍशोसिएशन द्वारा पूर्व कई वर्षो से ज्ञापन देकर निराकण करने कि माँग कि जा रही कई वर्षों से लंबित का निरारण किया गया है। इसी कड़ी में अलीराजपुर नर्सिंग ओफिसर साधना इसके द्वारा अतिआवश्यक होने पर जिला चिकित्सालय में ब्ल्ड डोनेट कर ये बता दिया कि नर्सिंग ओफिसर द्वारा मानव सेवा का भाव नहीं छोड़ा वहीं जरुरत पड़ने पर नर्सिंग ओफिसर द्वारा ब्लड डोनेट किया गया जो सराहनीय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा-लूट के पीड़ित परिवार ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार, घटना के पंद्रह दिन बाद भी नहीं हुई एफ आई आर दर्ज, एस पी ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।