अलीराजपुर प्रदेश के स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा विभाग के नर्सिंग संवर्ग की मांगों के निराकरण कराने हेतु अनिश्चित हडताल पर।

0

अलीराजपुर प्रदेश के स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा विभाग के नर्सिंग ओफिसर की मांगों के निराकरण कराने हेतु अनिश्चित हडताल पर।

अलीराजपुर नर्सिंग ऑफिसर ऍशोसिएशन द्वारा पूर्व कई वर्षो से ज्ञापन देकर निराकण करने कि माँग कि जा रही कई वर्षों से लंबित का निरारण किया गया है। जिससे प्रदेश के सभी नर्सिंग ओफिसर मे असंतोष व्याप्त है जिसके संबंध में नर्सिंग ऑफिसर ऍशोसिएशन द्वारा नर्सिंग ओफिसर की 10 सुत्रीय मांगों के प्रति एंव चरणबंध आदोलन किया जा रहा है।

वहीं चरणबंध आदोलन की रूपरेखा अनुसार दिनाक 10/07/2023 कार्य बंद पर जाना सुनिश्चित किया गया था परन्तु ज्ञापन देने में विलंब होने से दिनांक 10/7/2023 निर्धारित को कार्य बंद न करते हुए दिनाक 12/7/2023 से काम बंद कर हड़ताल की गयी है।

निरंतर शासन, विभागों से अनुरोध है कि प्रदेश के नर्सिंग ओफिसर की मांगों का निराकरण किया जाए निराकरण नहीं किया गया तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी जिस समस्त जवाबदारी शासन विभाग की होगी। 

प्रमुख मांगे निम्नानुसार है

1. नर्सिंग संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर किया जाए।
(अ)- नर्सिंग ओफिसर ग्रेड पे 2800 को बढ़ाकर ग्रेड पे 4200 करें।
(ब)- सीनियर नर्सिंग ओफिसर ट्यूटर को ग्रेड पे 3600 को बढ़ाकर ग्रेड पे 4600 करें।
(स)- मेट्रन ग्रेड पे 4200 को बढ़ाकर ग्रेड पे 4800 करें।

2. रात्रीकालीन आकश्मिक चिकित्सा भत्ता स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को रु. 500/- प्रति रात्री दिया जाता है जबकि इनके साथ नर्स व अन्य पैरामेडिकल कर्मचारीयों को भी 300/- रुपये प्रति रात्री आकस्मिक चिकित्सा भत्ता दिया जाये। 

3 प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्वसाशी अधिकारी कर्मचारियों के वर्ष 2018 के भर्ती नियमों में संशोधन किया जाये साथ ही मत नियम संसोधन करते समय एसोसिएशन के प्रतिनिधीयों का सुझाव लिया जाये। गालियर एवं मेडिकल कॉलेज में जी.एन.एम. नर्सिंग को तीन एवं बी.एस.सी. नर्सिंग को भार वेतन वृद्धि की गयी है, जबकि अन्य मे कॉलेजों में नहीं दी गयी है। विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया है। ग्वालियर एवं रीवा मेडिकल की भाति अन्य कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर को तीन एवं चा वेतन वृद्धि दी जाये।

 5. नर्सिंग स्टूडेन्ट का स्टॉफण्ड रु. 3000/- से बढ़ाकर रु. 8000/- किया जाये। 

6. (अ)मसिंग संवर्ग की पदोन्नति हेतु जब तक माननीय न्यायालय में निर्णय विचाराधीन है। ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा पदोन्नति पद पर तौर पर प्रभारी बनाया जाये नर्सिंग ट्यूटर के पद सृजित किये जाये।

7. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालनालय स्तर पर सहायक संचालक का पद सृजित है, जो लिंग का है, अन्य कैडर से कार्य कराया जा रहा है जो अनुचित है। सहायक संचालक के पद पर नर्सिंग संवर्ग से ही कार्य कराया जाये।

8. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्वसाशी अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारीयों को सातवे वेतनमान का लाभ जनवरी 2016 से दिया जाये।

9 शासकीय सेवा में सीधी भर्ती में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी वार्मचारी के पदों पर चयन होने पर चीन की परिवीक्षा अवधि एवं प्रतिम प्रतिशत 90 प्रतिशत मानदेय नियम को निरस्त कर पूर्व की भांति रखा जाये। 

10. पुरानी पेंशन (ओ.पी.एस.) पूर्व की भांति लागू की जाये।

चरणबद्ध आंदोलन निम्नानुसार

दिनांक 03.07.2023 को जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से मा मुख्यमंत्री महोदय जी को ज्ञापन दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा