नगर में बस स्टैंड के करिब शव मिलने से नगर में फैली सन सनी 

0

नगर में बस स्टैंड के करिब शव मिलने से नगर में फैली सन सनी 

अलीराजपुर नगर के बस स्टैंड के करीब पुरानी नगरपालिका के सामने शव मिलने से फैली सनसनी मृतक की शिनाख्त राजा पिता दिलीप काजु विकास रोड अलीराजपुर आयु 25 वर्षीय रस्सी बनाने का कार्य करता था जिसका शव मिलने से नगर में सनसनी फ़ैल गयी है हत्या या और कुछ पुलिस जांच कर रही है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा दिया गया है मौके पर एस डी ओपी श्रध्दा सोनकर थाना प्रभारी शिवराम तरोले सहित भारी संख्या में पुलिस मोजुद परिजन रोते बिलखते नजर आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-