कांग्रेस की सरकार बनते ही पांच काम पूरे किए जाएंगे–विधायक पटेल,

0

कांग्रेस की सरकार बनते ही पांच काम पूरे किए जाएंगे–विधायक पटेल,

ग्राम बीजोरिया मे विद्युत डीपी का विधायक पटेल ने किया शुभारम्भ

अलीराजपुर । क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बीजोरिया मे विधायक निधि से विधुतीकरण कार्य 5.00 लाख की लागत की विद्युत डीपी का लोकार्पण किया । इस दौरान विधायक पटेल ने ग्राम के बुजुर्गो को फूलमाला पहनाकर शाल-श्रीफल भेटकर सम्मान किया और मिठाई अपने हाथो से खिलाई। विद्युत डीपी का स्थानीय ग्रामीण बुजुर्ग से पूजा-अर्चना की ओर नारियल तोड़कर व फीता काट कर लोकार्पण किया गया। विधायक पटेल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बताया की विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव मे पानी के टेंकर, विद्युत डीपी, रोड़ के साथ-साथ शिक्षा ओर स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए प्रयासरत हू, वर्तमान मे भाजपा की सरकार होने के कारण अलीराजपूर विधानसभा क्षेत्र मे विकास की गति रुकी हुई है। अभी जो भी काम हो रहे है वो केवल मेरी विधायक निधि से हो रहे है। विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा सरकार की कोई भी योजना के कार्य नहीं हो रहे है। विधायक पटेल ने कहा की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से वादा कर वचन दिया है की कांग्रेस की सरकार बनते ही पांच काम पूरे किये जाएंगे । जिसमे रसोई गैस सिलेंडर 500 रु. मे, महिलाओ को 1500 रु. प्रतिमाह, बिजली बिल 100 यूनिट माफ 200 यूनिट हाफ, कर्ज माफी मे बचे हुए किसानो का कर्जा माफ़ ओर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागु की जावेगी। विधायक पटेल ने कार्यक्रम मे नारी सम्मान के लाभ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर इस अवसर पर कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दीवान, हरिश सरपंच आगलगोटा, शैलेन्द्र डोड़वा ब्लॉक कांग्रेस आई टी सेल अध्यक्ष, संजय चौहान, प्रकाश पटेल आगलगोटा, दौलत वास्कले सहित सेकड़ो कार्यकर्ता ओर ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा