बॉर्डर मीटिंग में निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर मुख्‍यरूप से चर्चा की गई, सीमावर्ती ग्रामों में निवासरत असामाजिक तत्‍वों पर निगरानी रखना,

0

बॉर्डर मीटिंग में निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर मुख्‍यरूप से चर्चा की गई, सीमावर्ती ग्रामों में निवासरत असामाजिक तत्‍वों पर निगरानी रखना,

सीमावर्ती ग्रामों में अवैध शराब, अवैध हथियार व अन्‍य गतिविधियों में लिप्‍त बदमाशों पर निगरानी रखना तथा उन पर कार्यवाही करना,

सीमावर्ती चैक पोस्‍टों पर लगातार वाहनों की चैकिंग सघनता से करना, सीमावर्ती ग्रामों के गुण्‍डा तत्‍वों पर लगातार निगाह रखी जाकर प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही करना, 

अलीराजपुर जिला एवं धार जिले के सीमावर्ती थानों की पुलिस के मध्‍य समन्‍वय स्‍थापित कर संयुक्‍तरूप से दबिश की कार्यवाही करना, आवश्‍यक सूचनाओं का लगातार आदान-प्रदान करना, 

 

सीमावर्ती ग्रामों के लायसेंसीदारानों पर लगातार निगरानी रखना,

सीमावर्ती ग्रामों में नियमितरूप से पेटोलिंग की कार्यवाही करना।

सीमावर्ती थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों का संयुक्‍त वॉटसएप ग्रुप बनाना।

जप्‍त वाहनों, वारण्‍टीयो, शराब, रेत माफिया की सूची का आदान-प्रदान किया गया।

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री सेंगर ने बताया कि सीमावर्ती ग्रामों मे असामाजिक गतिविधियों पर निगाह रखनें एवं असामाजिक तत्‍वों पर प्रभावी कार्यवाही करनें के उदेश्‍य से जिला धार एवं अलीराजपुर पुलिस के सीमावर्ती थाना प्रभारियों के साथ अलीराजपुर थाना मुख्‍यालय पर संयुक्‍तरूप से बॉर्डर मीटिंग का आयोजन रखा गया था। बॉर्डर मीटिंग में महत्‍वपूर्ण मुददों पर चर्चा होकर सहमति बनी है एवं प्रदेश में होनें वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव पूर्व तैयारियों को लेकर यह महत्वपूर्ण बॉर्डर मीटिंग रखी गई थी, ताकि आगामी होने वाले चुनाव निर्विघ्न व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा