विश्व बालश्रम निषेद दिवस पर , जिले में चलाया गया जागरुकता अभियान

0 44
ad

विश्व बालश्रम निषेद दिवस पर , जिले में चलाया गया जागरुकता अभियान

आज विश्व बालश्रम निषेद दिवस के उपलक्ष में श्रम संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग तथा उदयंश ग्रामीण समाज सेवा समिति संस्था की टीम के द्वारा अलीराजपुर में चाय दुकानों, होटलों, चाट सेंटर आदि पर जाकर बाल श्रमिको के बारे में समझाया तथा बाल श्रमिक पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी साथ ही साथ अधिनियम की धराओ की प्रति दुकानों तथा नुक्कड़ो पर चस्पा की । बाल श्रमिको के मामले में श्रम विभाग शिक्षा विभाग एवं NGO बहुत मुस्तेदी के साथ जिले में कार्य कर रहे है। और इसी के चलते पूर्व में 4 बाल श्रमिको का मुक्त भी किया जा चूका है जिसमे श्रम विभाग इंस्पेक्टर श्री राहुल मुवेल एवं श्री भूरसिंह चौहान, शिक्षा विभाग से श्री मदन मोहन जाटव, उदयंश संस्था से चन्दन पांडे, मनीष राठोड, हर्षद पाटीदार, अमन गुप्ता, शाहिल खान एवं सुनीता किराड उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।