कुंभकरण की नींद से नहीं जागने को तैयार नगरीय प्रशासन तो वही चिकन मटन दुकानदारो की तानाशाही भी नही हो रही है कम

0 214
ad

कुंभकरण की नींद से नहीं जागने को तैयार नगरीय प्रशासन तो वही चिकन मटन दुकानदारो की तानाशाही भी नही हो रही है कम

20 मई 2023 से लगातार पत्रकारों द्वारा अवैध रूप से संचालित हो रही चिकन मटन दुकानों के संबंध में खबर प्रकाशित की जा रही है जब इस विषय पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी व अध्यक्ष महोदय से चर्चा की गई तो पहले उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अवैध दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन जैसे जैसे दिन बीतते गये कार्रवाई के नाम पर सुन्य देखने को मिला कारवाई ना होता देख दुकानदार अपनी मनमानी कर गन्दगी का भंडार कर चुके हैं व आसपास के लोगों को हर दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आदतन अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति सड़क के मुख्य हिस्से पर दुकान संचालित कर रहा है अपने आसपास के लोगों को इतना भयभीत कर रखा है कि कोई भी व्यक्ति सामने आकर बोलने को तैयार नहीं है कवरेज के लिए पत्रकार साथी मटन मार्केट में पहुंचे तो विवाद की स्थिति बनाने की कोशिश की गई लेकिन पत्रकारों द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया दादागिरी इतनी की सड़क पर टीन सेट लगा रखा है क्या कारण है कि नगरीय प्रशासन मूकदर्शक बन बैठा है देखना यह है की इतना होने के बाद अब कार्रवाई होगी या नही

जब की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शख्त आदेश है की खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग को चाहिए कि तुरंत कार्यवाही करें नहीं तो उस विभाग के खिलाफ में कार्यवाही करुंगा अब ऐसा लग रहा है की अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर नहीं हो रहा है ना ही संबंधित विभाग नियमों का पालन करवा रहा है लगता है सब का साथ सबका विकास हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।