आइसक्रीम की ऐसी फैक्ट्री को प्रसाशन करें सील , लोगों की जान के साथ हो रहा है खिलवाड़

0

आइसक्रीम की ऐसी फैक्ट्री को प्रसाशन करें सील , लोगों की जान के साथ हो रहा है खिलवाड़

 

आइसक्रीम में निकले कीड़े , स्वास्थ्य के खिलवाड़ करता खाद्य विभाग नहीं होती जांच, नतीजा सामने

अलीराजपुर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे मेसेज में आप देख सकते हो किस तरह से फ्रुड विभाग की ला परवाही और जांच को उजागर कर रही है नगर में या ग्रामीणों में फ्रुड विभाग द्वारा खाद्य पदार्थ को लेकर क्या कार्यवाही की गयी है कितने सैम्पल लिए गये ग्रामीणों व नगर से और कितनों पर केस बनकर कार्यवाही की है नगर व ग्रामीणों में कोल्डींग का भी मन माना भाव लिया जा रहा है कहीं दुकानों पर एक्सपायरी डेट की कोल्डींग व अन्य स्टोंग ड्रींग बीक रही है।

आइस्क्रीम का ताज़ा मामला

अजय मौर्य द्वारा अलीराजपुर बस स्टैंड पर संचालित महांलक्ष्मी आइस्क्रीम की दुकान पर पिस्ता आइसक्रीम व मेरे साथी द्वारा बदाम सैक लिया गया अजय मौर्य एवं उनके द्वारा आइस्क्रीम लिया गया खाते खाते आइस्क्रीम में ड्राइफ्रूट्स के साथ एक कीड़ा नजर आया देखकर मेरे होश ही उड़ गये मेने तुरंत आइस्क्रीम दुकान संचालक को बताया कि आपके द्वारा ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस तरह से जहर परोस रहे हो गाहकों को जिसके बाद उक्त आइस्क्रीम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई मगर दुर्भाग्य की बात है कि आइस्क्रीम को उसके बाद हटाया नहीं बेचते रहे। अजय मौर्य

एक सप्ताह में तीसरी बार निकले कीड़े विभाग क्यों है मोन

एक सप्ताह में तीसरी बार आइस्क्रीम में निकले कीड़े इस बार तो एक ग्राहक द्वारा दुकान से सारा आइस्क्रीम फिंकवाया गया जिसका विडियो भी है एक सप्ताह में तीन बार आइस्क्रीम में कीड़े निकलने के बावजूद जिम्मेदार विभाग आइस्क्रीम फैक्ट्री या दुकान को सील करने के बजाए आइस्क्रीम फैक्टरी के मालिक पर मेहरबान क्यों है क्यों कार्यवाही नहीं की जा रही है क्या सबका साथ सबका विकास हो रहा है सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आइस्क्रीम फैक्ट्री संचालित करने वाले ओनर दिनेश द्वारा किसी बड़े सेठ नैता का हाथ सर पर होने की भी बात कही गयी है तो राजनीति के चलते नगर की जनता को जहर परोसने का काम करोगे। 

खुद करते हैं प्रोडक्ट तैयार

आपको बता दें महालक्ष्मी आइस्क्रीम की फैक्ट्री अलीराजपुर में ही जो खुद की क्वीन्टल प्रोडक्ट तैयार करते हैं और इस पास ही नहीं अलीराजपुर जिले के अलावा बड़वानी , झाबुआ, धार सहित अन्य जिलों में भी यही से आइस्क्रीम बनकर जाता है जिनके पास एक फैक्टरी सहित एक रहवासी एरिऐ में गोडाउन भी है पता नहीं कब तक माल बनकर पड़ा रहता है कभी गुणवत्ता की चेकिंग नहीं हुई है ना ही किन प्रोटोकाल के तहत किन माप डंड के तहत फैक्ट्री की अनुमति दी गयी है यह एक बड़ा विषय है।

कही अनियमितताएं सामने आऐगी

आइसक्रीम में मिलाए जाने वाले कई ऐसे कलर एसेंस और फ्लेवर है जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी है सुत्रों के मुताबिक ऐसे कलर एसेंस और फ्लेवर का आइसक्रीम में मिलाया जा रहा है मौके पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर भी मिलेगे जो नियमों के विरुद्ध है 

 फैक्ट्री आवासीय क्षेत्र में संचालित की जा रही थी. मौके पर भवन अनुज्ञा सबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सकेगे मौके पर गंदगी भी बहुत है तत्काल कार्यवाही करके फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर देना चाहिए अधिकारी सही ढंग से जांच करें तो इसके अलावा अन्य अनियमितताएं सामने आऐगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा