पुलिस ने गौवंश परिवहन करने वाले 03 वाहनों को पकडा

0

पुलिस ने गौवंश परिवहन करने वाले 03 वाहनों को पकडा

वाहन चालकों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

✍️साबीर शैख की रिपोर्ट 

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि दिनांक-11.04.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 03 पिकअप वाहनों में गौवंश(केडे) भरकर आम्बुआ रोड तरफ से उमराली रोड तरफ ले जा रहे है । मुखबिर सूचना पर विश्वास कर थाना कोतवाली के फोर्स को उमराली रोड सरस्वती स्कूल के आगे एम्बुस लगाकर बैठाया गया । उक्त फोर्स को आगे पीछे 03 पिकअप वाहन आते दिखे जिन्हे रोककर रोड किनारे खडा किया । पहले पिकअप वाहन क्रमांक MP-11 G-2117 में 09 केडे (गौवंश), दुसरे पिकअप वाहन क्रमांक MP-09 GG-3236 में 07 केडे(गौवंश) तथा तीसरे पिकअप वाहन क्रमांक MP-45 G-2039 में 08 केडे(गौवंश) निर्दयतापूर्वक ठुस-ठुस कर भरे हुए थे । क्रमशः पिकअप वाहन चालको से नाम पता पूछते उन्होने अपने नाम 01. संतोष पिता गंजी भूरिया भील उम्र 32 वर्ष निवासी दौतड चौकी कुंदनपुर जिला झाबुआ, 02. दिनेश पिता हिरजी भुरिया भील उम्र 35 वर्ष निवासी दौतड चौकी कुंदनपुर जिला झाबुआ व 03. सुभाष पिता रामा मचार भील उम्र 20 वर्ष निवासी नाड उडचा फलिया ग्राम कुंदनपुर थाना राणापुर जिला झाबुआ का होना बताया फिर उक्त वाहनों को फोर्स की मदद से थाना परिसर अलीराजपुर लाया गया व पंचानों के समक्ष तीनों पिकअप वाहनों को विधिवत जप्त कर तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक-174/2025 धारा4,6,9 गौवंश प्रतिषेध अधिनियम व 11(1)(घ) पशु क्रुरता निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया । 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनू सिटोले थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक योगेन्द्र मण्डलोई, सउनि मुन्नालाल कटारे, सउनि सुकायला सोलंकी, सउनि रामकुमार यादव, आर गंगाराम, आर नागरसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा