स्वच्छता में नपा की बड़ी लापरवाही, अलीराजपुर में न सफाई, न दवा का छिड़काव; मच्छरों से परेशान हुए लोग।

0

साबीर शैख की रिपोर्ट 

अलीराजपुर में नगर पालिका की लापरवाही से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। नगर के 18 वार्डों में नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है। नगर पालिका केवल रूटीन सफाई तक ही सीमित है। नालियां कचरे से भरी हुई हैं। नुक्कड़ों पर कचरे के ढेर लगे हैं। सफाई कर्मियों की संख्या भी कम है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक फोन नहीं करें, सफाई नहीं होती।

सीएमओ की लापरवाही के कारण शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल है। एक सप्ताह पहले सूचना देने के बावजूद न तो दवा का छिड़काव हुआ और न ही नालियों की सफाई। नागरिकों का आरोप है कि वर्षों से शहर में दवा का छिड़काव नहीं हुआ, जबकि बिल लाखों के बनाए गए। नागरिकों ने मांग की है कि दवा छिड़काव के समय हर वार्ड के पांच स्थानीय लोगों की गवाही, हस्ताक्षर और फोटो अनिवार्य किया जाए। इससे छिड़काव में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लग सकेगी।

कुछ लोगों का कहना है कि जब वे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करते हैं, तो उन्हें डरा-धमका कर शिकायत वापस करवा ली जाती है।

ऐसे ही नगरपालिका से जुड़े कहीं महत्वपूर्ण मुद्दों से हम आप को रुबरु करेंगे कहीं तथ्य सामने लाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा