स्वच्छता में नपा की बड़ी लापरवाही, अलीराजपुर में न सफाई, न दवा का छिड़काव; मच्छरों से परेशान हुए लोग।

0

साबीर शैख की रिपोर्ट 

अलीराजपुर में नगर पालिका की लापरवाही से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। नगर के 18 वार्डों में नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है। नगर पालिका केवल रूटीन सफाई तक ही सीमित है। नालियां कचरे से भरी हुई हैं। नुक्कड़ों पर कचरे के ढेर लगे हैं। सफाई कर्मियों की संख्या भी कम है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक फोन नहीं करें, सफाई नहीं होती।

सीएमओ की लापरवाही के कारण शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल है। एक सप्ताह पहले सूचना देने के बावजूद न तो दवा का छिड़काव हुआ और न ही नालियों की सफाई। नागरिकों का आरोप है कि वर्षों से शहर में दवा का छिड़काव नहीं हुआ, जबकि बिल लाखों के बनाए गए। नागरिकों ने मांग की है कि दवा छिड़काव के समय हर वार्ड के पांच स्थानीय लोगों की गवाही, हस्ताक्षर और फोटो अनिवार्य किया जाए। इससे छिड़काव में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लग सकेगी।

कुछ लोगों का कहना है कि जब वे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करते हैं, तो उन्हें डरा-धमका कर शिकायत वापस करवा ली जाती है।

ऐसे ही नगरपालिका से जुड़े कहीं महत्वपूर्ण मुद्दों से हम आप को रुबरु करेंगे कहीं तथ्य सामने लाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-