मदरसा बागे हुसैन के आठ बच्चो ने किया कुरआन मुक्कम्मल,समिति ने किया बच्चो का हौसला अफजाई।

0

मदरसा बागे हुसैन के आठ बच्चो ने किया कुरआन मुक्कम्मल,समिति ने किया बच्चो का हौसला अफजाई।

अलीराजपुर – शहर की सामाजिक संस्था जलसा कमेटी द्वारा संचालित मदरसा बागे हुसैन में तालीम हासिल कर रहे बच्चो मैसे आठ बच्चो ने कुरआन को मुकम्मल(पूरा पढ़ना) किया जिसकी खुशी में मदरसा की समिति ने एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे उन आठ बच्चो को शील्ड प्रमाण पत्र दिए गए। समिति के अध्यक्ष परवेज कुरेशी ने बताया कि वर्तमान में मदरसे में कुल 100 बच्चे तालीम(अध्यनरत) हासिल कर रहे है जिसमे आठ बच्चो ने पूरा कुरआन पड़कर सुना दिया है। इसी खुशी में बच्चो की हौसला अफजाई के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि जो बच्चे अभी तालीम हासिल कर रहे है वो पढ़ाई में जागरूकता लाए। समिति द्वारा ऐसे आयोजन से बच्चो के हौसले बुलंद होते ही तथा वह तालीम हासिल करने में रुचि दिखाते ही आज का कार्यक्रम भी इसी बात को ध्यान में रखकर किया गया। कार्यक्रम का आगाज हाफिज सिराज साहब द्वारा आयते करीमा की तिलावत कर किया गया। 

वहीं बच्चो को सिल्ड प्रमाण पत्र वितरित किए गये जिसमें मुस्लिम समाज शहर अध्यक्ष जुबेर निजामी जामा मस्जिद पुर्व सदर सलीम खान, जामा मस्जिद सेक्रेटरी वहाब कुरेशी, डाक्टर शकील शेख, हरीश मास्टर, अशरफ़ मास्टर, हाजी पप्पु मनिहार सहित समाज के वरिष्ठ जन के हाथों बच्चो को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सय्यद असपाक मिया,सय्यद मोहसिन मिया रहे तिलावते कुरान के बाद समिति के कोषाध्यक्ष इलियास हुसैन द्वारा मेहमाने खुशुसी(मुख्य अतिथि) का इस्तकबाल किया गया उसके बाद हाफिज राशिद रजा साहब ने नाते रसूल के चंद अशआर पेश किए उसके बाद सय्यद अस्पाक मिया और सय्यद मोहसिन मिया व आमंत्रित समाजजन द्वारा बच्चो को सम्मानित किया गया । सय्यद अस्पाक मिया व मोहसिन मिया द्वारा सम्मानित बच्चो को उपहार में 200 रू प्रत्येक बच्चे को वही इम्तियाज खान जीया द्वारा भी 200 रू तथा वसीम कंडक्टर द्वारा भी 50 रू देकर बच्चो की हौसला अफजाई की गई।सम्मान समारोह के बाद सभी बच्चो व आमंत्रित लोगो को भोजन करवाया गया। कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे

कार्यक्रम का संचालन कब्रस्तान कमेटी अध्यक्ष साबिर शेख द्वारा किया और आभार समिति के सेकेट्री अमजद खान ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा