0

सिंधी मध्यप्रदेश में सात छात्राओं के साथ हुए शोषण एवं अन्याय के विरुद्ध में महामहिम राज्यपाल के नाम से जयस एवं एसीएस ने सौपा ज्ञापन

अलीराजपुर:- जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने सीधी में आदिवासी छात्रों के साथ से दुष्कर्म करने वाले मैजिक वाइस एप गैंग के दोषियों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में केस को चलाकर तत्काल कार्यवाही कर दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम से कलेक्ट्रेड पहुँचकर कलेक्टर के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार मंजू डावर को ज्ञापन सौंपा गया। जयस जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा कि सींधी की घटना की सीबीआई जांच की जाए एवं पीड़ित छात्राओं को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा तथा पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाए।मध्यप्रदेश में आदिवासी सुरक्षित नही है,सरकार आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचारों को रोकने में असफल हैं।मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।जयस के सक्रिय कार्यकर्ता विक्रमसिंह बामनिया ने कहा कि आदिवासियों पर लगातार बढ़ते अत्याचार से मध्यप्रदेश का नाम पूरे देश में बदनाम हुआ है।
सरकार आदिवासियों के प्रति संवेदनशील नहीं है।आदिवासी छात्र संगठन (एसीएस) के जिला अध्यक्ष विजय कनेश ने कहा कि मध्यप्रदेश में छात्र-छात्राओं के साथ आये दिन शोषण,अन्याय एवं अत्याचार हो रहा है।इस प्रकार की घटनायें होना इस बात का सबूत है की आदिवासी इस प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं,सीधी की छात्राओं को न्याय मिलना चाहिए। ज्ञापन सोंडवा, जोबट,नानपुर एवं काठीवाड़ा में भी स्थानीय कार्यकर्तओं के द्वारा सौंपा गया है।इस अवसर पर विक्रम सिंह बामनिया,भूपेंद्र जी रावत, बापू कनेश,संजय कलेश,देवा कनेश,गिलदार भिंडे,कमलेश भिंडे ,झेतू भिंडे,दितु कलेश, अर्जुन जमरा,मिलू डुड्वे,प्रफुल कलेश,आशिष भिंडे,सुनिल डुडवे,अंकीत किराड़, भूपेंद्र किराड़ ,भारत वास्कले,सचिन डावर, राकेश भयडीया,रेवला डावर, विजय डावर,दिलीप डावर,गुड्डीलाल रावत,सुनील डावर,अभिषेक चौहान, प्रदीप जमरा एवं छींगू डावर सहित जयस एवं एसीएस के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा