0

सिंधी मध्यप्रदेश में सात छात्राओं के साथ हुए शोषण एवं अन्याय के विरुद्ध में महामहिम राज्यपाल के नाम से जयस एवं एसीएस ने सौपा ज्ञापन

अलीराजपुर:- जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने सीधी में आदिवासी छात्रों के साथ से दुष्कर्म करने वाले मैजिक वाइस एप गैंग के दोषियों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में केस को चलाकर तत्काल कार्यवाही कर दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम से कलेक्ट्रेड पहुँचकर कलेक्टर के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार मंजू डावर को ज्ञापन सौंपा गया। जयस जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा कि सींधी की घटना की सीबीआई जांच की जाए एवं पीड़ित छात्राओं को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा तथा पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाए।मध्यप्रदेश में आदिवासी सुरक्षित नही है,सरकार आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचारों को रोकने में असफल हैं।मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।जयस के सक्रिय कार्यकर्ता विक्रमसिंह बामनिया ने कहा कि आदिवासियों पर लगातार बढ़ते अत्याचार से मध्यप्रदेश का नाम पूरे देश में बदनाम हुआ है।
सरकार आदिवासियों के प्रति संवेदनशील नहीं है।आदिवासी छात्र संगठन (एसीएस) के जिला अध्यक्ष विजय कनेश ने कहा कि मध्यप्रदेश में छात्र-छात्राओं के साथ आये दिन शोषण,अन्याय एवं अत्याचार हो रहा है।इस प्रकार की घटनायें होना इस बात का सबूत है की आदिवासी इस प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं,सीधी की छात्राओं को न्याय मिलना चाहिए। ज्ञापन सोंडवा, जोबट,नानपुर एवं काठीवाड़ा में भी स्थानीय कार्यकर्तओं के द्वारा सौंपा गया है।इस अवसर पर विक्रम सिंह बामनिया,भूपेंद्र जी रावत, बापू कनेश,संजय कलेश,देवा कनेश,गिलदार भिंडे,कमलेश भिंडे ,झेतू भिंडे,दितु कलेश, अर्जुन जमरा,मिलू डुड्वे,प्रफुल कलेश,आशिष भिंडे,सुनिल डुडवे,अंकीत किराड़, भूपेंद्र किराड़ ,भारत वास्कले,सचिन डावर, राकेश भयडीया,रेवला डावर, विजय डावर,दिलीप डावर,गुड्डीलाल रावत,सुनील डावर,अभिषेक चौहान, प्रदीप जमरा एवं छींगू डावर सहित जयस एवं एसीएस के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-