पंचायत सचिव निलंबित, गंभीर अनियमितता के चलते की गई कार्यवाही, जाने किसको किया सस्पेंड

0

पंचायत सचिव निलंबित, गंभीर अनियमितता के चलते की गई कार्यवाही, जाने किसको किया सस्पेंड

आसिफ हुसैन की रिपोर्ट

अलीराजपुर उदयगढ विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सागोटा मे पदस्थ पंचायत सचिव रविन्द्र कनेश जो आज वर्तमान ग्राम पंचायत बडा ईटारा के सचिव पद पर कार्यरत है। श्री कनेश को गंभीर अनियमिता के चलते जिला पंचायत सी ई ओ श्री अभिषेक चौधरी ने किया निलंबित कर दिया गया हे।
 कनेश का अनेक आरोपो के कारण निलंबन किया गया हे l 
 बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत बडा ईटारा मे कुल पंजीकृत पेंन्शन हित ग्राही यो की संख्या 96 है जिनकी दिनाक 24/5/2024 तक ई-केवायशी करना अनिवार्य थी। किन्तु श्री कनेश की लापरवाही के चलते 47 पेन्शन हित ग्राहीयो की ई-केवायशी शेष रह गई ? जबकि उक्त कार्यो को समय सीमा मे करने हेतु समय समय पर श्री कनेश को मौखिक, पत्राचार व दुरभाष के माध्यम से क ई बार निर्देशित किया जाता रहा किन्तु श्री कनेश द्वारा उक्त कार्य मे रुची नही ली ग ई ? 
  यहि नहि श्री कनेश को कार्यालयीन आदेश क्रमाक/256/ जि,प,-स्थापना/2024/अलिराजपुर द्वारा दिनाक 23/01/2024 आदेशित कर यह ताकिद किया गया था कि ग्राम पंचायत टोकरिया झीरण का अति रिक्त प्रभार जो श्री कनेश के पास ही था का चार्ज भगवानसिह चौहान पंचायत सचिव को तत्काल सौपा जाकर आदेश का पालन कर अपना प्रतिवेदन जिला पंचायत अलिराजपुर को प्रेषित करे।
 किन्तु श्री कनेश ने आज दिनाक तक भगवानसिह सचिव को ग्राम पंचायत टोकरिया झीरण का चार्ज नही दिया जाकर स्वय के डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से पंचायत का भुगतान आज तक किया जा रहा था?जो कि घोर आर्थिक अनियमितता होकर
कदाचार की श्रेणी मे आता है।
उक्त समस्त तथ्यो को दृष्टिगत रखते हुए श्री रविन्द्र कनेश सचिव को म,प्र,पंचायत कोष(अनुशासन तथा अपील)नियम1999मे निहित प्रावधानो के तहत तत्काल प्रभाव से
निलंबित किया गया ।निलंबन अवधि मे श्री कनेश का मुख्यालय जनपद पंचायत अलिराजपुर किया गया ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-