पंचायत सचिव निलंबित, गंभीर अनियमितता के चलते की गई कार्यवाही, जाने किसको किया सस्पेंड

0 609
ad

पंचायत सचिव निलंबित, गंभीर अनियमितता के चलते की गई कार्यवाही, जाने किसको किया सस्पेंड

आसिफ हुसैन की रिपोर्ट

अलीराजपुर उदयगढ विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सागोटा मे पदस्थ पंचायत सचिव रविन्द्र कनेश जो आज वर्तमान ग्राम पंचायत बडा ईटारा के सचिव पद पर कार्यरत है। श्री कनेश को गंभीर अनियमिता के चलते जिला पंचायत सी ई ओ श्री अभिषेक चौधरी ने किया निलंबित कर दिया गया हे।
 कनेश का अनेक आरोपो के कारण निलंबन किया गया हे l 
 बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत बडा ईटारा मे कुल पंजीकृत पेंन्शन हित ग्राही यो की संख्या 96 है जिनकी दिनाक 24/5/2024 तक ई-केवायशी करना अनिवार्य थी। किन्तु श्री कनेश की लापरवाही के चलते 47 पेन्शन हित ग्राहीयो की ई-केवायशी शेष रह गई ? जबकि उक्त कार्यो को समय सीमा मे करने हेतु समय समय पर श्री कनेश को मौखिक, पत्राचार व दुरभाष के माध्यम से क ई बार निर्देशित किया जाता रहा किन्तु श्री कनेश द्वारा उक्त कार्य मे रुची नही ली ग ई ? 
  यहि नहि श्री कनेश को कार्यालयीन आदेश क्रमाक/256/ जि,प,-स्थापना/2024/अलिराजपुर द्वारा दिनाक 23/01/2024 आदेशित कर यह ताकिद किया गया था कि ग्राम पंचायत टोकरिया झीरण का अति रिक्त प्रभार जो श्री कनेश के पास ही था का चार्ज भगवानसिह चौहान पंचायत सचिव को तत्काल सौपा जाकर आदेश का पालन कर अपना प्रतिवेदन जिला पंचायत अलिराजपुर को प्रेषित करे।
 किन्तु श्री कनेश ने आज दिनाक तक भगवानसिह सचिव को ग्राम पंचायत टोकरिया झीरण का चार्ज नही दिया जाकर स्वय के डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से पंचायत का भुगतान आज तक किया जा रहा था?जो कि घोर आर्थिक अनियमितता होकर
कदाचार की श्रेणी मे आता है।
उक्त समस्त तथ्यो को दृष्टिगत रखते हुए श्री रविन्द्र कनेश सचिव को म,प्र,पंचायत कोष(अनुशासन तथा अपील)नियम1999मे निहित प्रावधानो के तहत तत्काल प्रभाव से
निलंबित किया गया ।निलंबन अवधि मे श्री कनेश का मुख्यालय जनपद पंचायत अलिराजपुर किया गया ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

-बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां