साई नर्सिंग कॉलेज को किया सील,शासन के निर्देश के बाद की गई कार्यवाही

0

साई नर्सिंग कॉलेज को किया सील,शासन के निर्देश के बाद की गई कार्यवाही

अलीराजपुर मध्यप्रदेश में लम्बे इंतज़ार के बाद आखिर फर्जी नर्सिंग कॉलेजों की सूची सामने आ ही गई। इंडियन नर्सिंग काउंसिल के मानकों पर अधिकांश कॉलेज अनफिट निकले। सीबीआई की लम्बी जांच में ऐसे 66 कॉलेज पूरे प्रदेश में मिले। ऐसे 66 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता राज्य सरकार ने निरस्त कर दी है। राज्य सरकार ने यह कार्रवाई मप्र हाईकोर्ट के निर्देश पर की है।

इसके साथ ही राज्य सरकार ने संबंधित नर्सिंग कॉलेजों को सील करने की कार्रवाई के निर्देश संबधित जिलों के कलेक्टर्स को दिए हैं। इसके लिए आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने कलेक्टरों को अनफिट नर्सिंग कॉलेजों की सूची भेज दी है। ताकि संबंधित नर्सिंग कॉलेजों को सील करने की कार्रवाई की जा सके। इंदौर में पांच कॉलेज सोमवार को सील कर दिए गए हैं । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मप्र के नर्सिंग घोटाले की जांच में अनफिट पाए गए सभी 66 कॉलेजों को बंद कराने की कार्रवाई के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिए हैं। इस कार्यवाही में अलीराजपुर शासन के साई स्कूल ऑफ नर्सिंग अलीराजपुर को अनसूटेबल पाए जाने पर मध्य प्रदेश नर्सिंग शिक्षण मान्यता नियम 2018 के तहत प्रदाय की गई मान्यता 12.03.2024 को निरस्त कर दी गई एवं जिला स्तर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक चौधरी अध्यक्ष, सीएमएचओ डॉ कैलाश कल्याणे, जिला आयुष अधिकारी डॉ नयनसिंह वास्केल सदस्य समिति द्वारा साई स्कूल ऑफ नर्सिंग को सील करके बंद करवाया गया। साथ ही वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए व्यवस्था की गई है की कॉलेज के संचालक द्वारा परीक्षा के एक दिवस पूर्व कलेक्टर कार्यालय ने लिखित सूचना करने पर ही ताले खोले जाएंगे एवं परीक्षा समाप्ति पर पुनः ताले लगा दिए जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी सीएमएचओ अलीराजपुर को दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा