लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान कराने हेतु चांदपुर पुलिस ने निकाला डॉमिनेशन मार्च

0

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान कराने हेतु चांदपुर पुलिस ने निकाला डॉमिनेशन मार्च

अलीराजपुर-चांदपुर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल अलीराजपुर के मार्गदर्शन में एसडीओपी श्री अश्विनी कुमार अलीराजपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी चाँदपुर श्री योगेंद्र सोजातिया द्वारा मय फोर्स एवं सीआरपीएफ की बटालियन फोर्स द्वारा आज थाना चाँदपुर अंतर्गत कस्बा चाँदपुर, ग्राम बोकडिया एवं ग्राम झडोली में एरिया डोमिनेशन मार्च निकाला गया। पुलिस और सी आर पी एफ सयुक्त बल ने चांदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा चांदपुर,बोकड़िया, एवम झडोली में मार्च करते हुए असामाजिक तत्वों को संदेश दिया की चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नही वही आमजन को विश्वाश दिलाया की निडर होकर निष्पक्ष मतदान करे। लोकसभा चुनाव में पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई। शनिवार को थाना प्रभारी श्री सोजतिया द्वारा फ्लैगमार्च के दौरान बिना किसी भय के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने व मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों को हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार को अफवाह फैलाने और कानून व्यवस्था प्रभावित करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा