0

सोंडवा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन

अलीराजपुर-सोंडवा मां नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के नोडल डॉ. विशाल देवड़ा ने विद्यार्थियों को मतदान संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि भारत की लोकतांत्रिक बुनियाद चुनाव परिणामों पर आधारित है। हमारी विधायिका और संसद के सदस्य जनता द्वारा चुने जाते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमें वोट देने का संवैधानिक अधिकार मिला है। हर वोट मायने रखता है, परंतु कुछ मतदाता इसे हल्के में लेते है। संविधान हमें जिसे चाहें वोट देने और अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने का अधिकार देता है। मतदान करना हमारा अधिकार है और हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। इसके पश्चात मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई एवं मतदान स्वीप एक्टिविटी पर छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई उक्त कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ गीतांजली वर्मा, प्रो. राजेश बारिया, प्रो. नीलम पाटीदार, प्रो. सायसिंग अवास्या, डॉ. मुकेश अजनार , प्रो. तबस्सुम कुरेशी, प्रो. पूजा वर्मा, श्री मोहनकुमार डोडवा तथा महाविद्यालय के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.