बोरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साढ़े 11 लाख की अवैध शराब जप्त

0 177
ad

बोरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साढ़े 11 लाख की अवैध शराब जप्त

अलीराजपुर- बोरी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देश पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान एस.डी.ओपी महोदय जोबट के मार्गदर्शन पर वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू होने से चुनाव तथा आगामी भगोरिया हाट को प्रभावित करने वाली आवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित दिये गये थे उसी तारतम्य में आज बोरी थाने पर आवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी मोहन पिता भुरू डावर निवासी कनवाड़ा थाना जोबट से बेहड़िया के जंगल में आवैध 106 पेटी माउंट बियर 6000 व 27 पेटी गोवा विस्की की कुल 133 पेटी एक तुफान एम. पी. 09 वी. 3844 से परिवहन करते पकड़े गये जिसकी कीमत 1147480/- लाख रुपये लगभग होगी जप्त कर आरोपी के विरुद्द थाना बोरी पर अप. क्र. 58/24 धारा 34(2) 46 आब. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इनका रहा योगदान

 उक्त अवैध शराब जप्त कार्यवाही में थाने के निरीक्षक बड़ोले साहब, उनि. एल. एस. भुरिया, सउनि. मनोज कानूनगो प्रआर. पारस, आरक्षक विशाल, प्रदीप, राहुल सैनिक दिलीप व अन्य कर्मचारियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां