फिर हुई मौत, गुजरात लहर हॉस्पिटल मे ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनो ने लगाए लापरवाही के आरोप।

0 2,452
ad

फिर हुई मौत, गुजरात लहर हॉस्पिटल मे ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनो ने लगाए लापरवाही के आरोप।

कब तक चलेगा मौत का खैल, आखिर स्वास्थ्य विभाग क्यो है मोन।

अलीराजपुर- गुजरात लहर हॉस्पिटल मे ऑपरेशन के दोरान हुई महिला की मौत महिला को एक्सीडेंट में पैर फेक्चर होने के कारण रविवार को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर लाया गया था। महिला की पैर की हड्डी में ऑपरेशन की आवश्यकता थी जिसकी वजह से अलीराजपुर जिला चिकित्सालय से महिला को सोमवार को रेफर किया गया था। रैफर के बाद परिजन महिला को गुजरात लहर हॉस्पिटल लेकर गये जहा ऑपरेशन के दोरान महिला की शुक्रवार करीब शाम 5 बजे मौत हो गई जिस पर परिजनो ने लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है। परिजनो का कहना है की पैर के ऑपरेशन मे मौत केसे हो सकती है

मौत के बाद मृतक महिला को लहर हॉस्पिटल से प्रायवेट कार से शव को जिला चिकित्सालय छोडकर गये।

मृतक महिला का नाम थावली पति वेस्ता 60 वर्षीय निवासी पलासदा खट्टाली है उक्त महिला के पेर फेक्चर होने पर ऑपरेशन की करना था ऑपरेशन के चलते महिला की मौत हो गयी।

तीन डाक्टरो की पेनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। 

पूर्व में भी एक महिला की हुई थी मौत

आपको बता दे की 6 जनवरी 2024 को इसी हॉस्पिटल मे एक महिला की मौत हुई थी अलीराजपुर जिले के ग्राम पिथनपुर की महिला रायदी पति भगत सीजर से डिलेवरी के लिए इसी अस्पताल में आई थी जिसकी डिलेवरी के दौरान मौत हो गयीं थी। उस समय भी हमारे संवाददाता द्वारा गुजरात लहर अस्पताल में बरतने वाली लापरवाही और वह की सुविधाओं में कमी को लेकर ख़बर के माध्यम से उजागर किया गया था। फिर भी स्वास्थ्य विभाग आखिर क्यो है मौन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां