फिर हुई मौत, गुजरात लहर हॉस्पिटल मे ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनो ने लगाए लापरवाही के आरोप।
कब तक चलेगा मौत का खैल, आखिर स्वास्थ्य विभाग क्यो है मोन।
अलीराजपुर- गुजरात लहर हॉस्पिटल मे ऑपरेशन के दोरान हुई महिला की मौत महिला को एक्सीडेंट में पैर फेक्चर होने के कारण रविवार को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर लाया गया था। महिला की पैर की हड्डी में ऑपरेशन की आवश्यकता थी जिसकी वजह से अलीराजपुर जिला चिकित्सालय से महिला को सोमवार को रेफर किया गया था। रैफर के बाद परिजन महिला को गुजरात लहर हॉस्पिटल लेकर गये जहा ऑपरेशन के दोरान महिला की शुक्रवार करीब शाम 5 बजे मौत हो गई जिस पर परिजनो ने लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है। परिजनो का कहना है की पैर के ऑपरेशन मे मौत केसे हो सकती है
मौत के बाद मृतक महिला को लहर हॉस्पिटल से प्रायवेट कार से शव को जिला चिकित्सालय छोडकर गये।
मृतक महिला का नाम थावली पति वेस्ता 60 वर्षीय निवासी पलासदा खट्टाली है उक्त महिला के पेर फेक्चर होने पर ऑपरेशन की करना था ऑपरेशन के चलते महिला की मौत हो गयी।
तीन डाक्टरो की पेनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
पूर्व में भी एक महिला की हुई थी मौत
आपको बता दे की 6 जनवरी 2024 को इसी हॉस्पिटल मे एक महिला की मौत हुई थी अलीराजपुर जिले के ग्राम पिथनपुर की महिला रायदी पति भगत सीजर से डिलेवरी के लिए इसी अस्पताल में आई थी जिसकी डिलेवरी के दौरान मौत हो गयीं थी। उस समय भी हमारे संवाददाता द्वारा गुजरात लहर अस्पताल में बरतने वाली लापरवाही और वह की सुविधाओं में कमी को लेकर ख़बर के माध्यम से उजागर किया गया था। फिर भी स्वास्थ्य विभाग आखिर क्यो है मौन।