जिले से गुजरात मजदूरी करने गए तीन किसानों की करंट लगने से मौत,ट्रैक्टर में बैठकर खेत पर जाने के दौरान हुई घटना

0 160
ad

जिले से गुजरात मजदूरी करने गए तीन किसानों की करंट लगने से मौत,ट्रैक्टर में बैठकर खेत पर जाने के दौरान हुई घटना

अलीराजपुर ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों से हजारों की संख्या में किसान अपने परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी करने के लिए गुजरात के अलग अलग जगह जाते है। मध्यप्रदेश के झाबुआ अलीराजपुर धार व बड़वानी जिले से हजारों लोग पलायन करते है।झाबुआ जिले से सुरेंद्रनगर गुजरात की और मजदूरी करने गए 3 मजदूरों की बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी वही पांच मजदूर गम्भीर रूप से घायल हुए है। हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर ट्रेक्टर के ट्राली में बैठकर कपास की फसल से कपास बीनने के काम के लिए जा रहे थे। ट्रैक्टर में कुल 27 मजदूर सवार थे । ट्रैक्टर विद्युत लाइन के करीब से गुजर रहा था उस वक्त यह हादसा हुआ और कुल 8 मजदूर चपेट में आ गए । चपेट में आने से तीन मजदूरो की दर्दनाक मोत हो गई जिनका अंतिम संस्कार इनके ग्राम मे आज किया गया।

मृतको मे ये रहे

उर्मिला पति अजय 25 वर्ष निवासी भांडा खेड़ा झाबुआ , लाडू बेन भरमा 50 वर्ष छोटा खुटाजा , काजू पिता मोहन 35 वर्ष ग्राम डूंगलावानी जिला अलीराजपुर तीन लोगों की मृत्यु हो गई। 

घायलो मे यह रहे।

बाली बेन बालु भाई, नरेश भाई मोहन भाई, सुरमजी निकेत भाई, सुखी बाई कालु भाई, रुद्र काजी भाई 

आदि गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका का इलाज वीरम गांव गुजरात के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।