जामा मस्जिद चुनाव समिति ने सलीमुद्दीन मकरानी का किया स्वागत,जाने क्यों किया स्वागत
जामा मस्जिद चुनाव समिति ने सलीमुद्दीन मकरानी का किया स्वागत,जाने क्यों किया स्वागत
अलीराजपुर-मुस्लिम पंच कमेटी जामा मस्जिद की चुनाव समिति द्वारा पवित्र तीर्थ उमराह पर जा रहे सलीमुद्दीन मकरानी का स्वागत किया गया । ज्ञात हो कि सलीमुद्दीन उर्फ भुरू मकरानी चुनाव समिति के अध्यक्ष है। 20 जनवरी को मकरानी अपने परिवार के साथ उमराह के लिए मक्का व मदीना शरीफ़ रवाना हो रहे है जिसके चलते सोमवार 15 जनवरी को समिति द्वारा इस्तक़बाल का कार्यक्रम रखा गया। चुनाव समिति के संरक्षक सय्यद हनीफ़ मियां साहब प्रभारी शहर क़ाज़ी द्वारा सलीमुद्दीन साहब को इस मुबारक़ सफ़र पर जाने के लिए बधाई दी गयी साथ ही साथ उनको वतन ए भारत के लिए विशेष दुआ के लिए कहा गया। हमारे भारत मे अमन व शांति हमेशा कायम रहे आपस मे सदा भाईचारा बना रहे और दुश्मनों के साये से हमारा वतन सदा महफूज रहे यह दुआ करने को कहा। भुरू भाई के स्वागत समारोह कार्यक्रम में डॉ ए. एम. शैख़ वरिष्ट सदस्य चुनाव समिति,मोहम्मद खा पठान,रियाज़ खान उर्फ राजा भाई, मुजाहिर हुसैन शाह,शिक्षक हरीश शेख़, ईशाक सहारा,मोहम्मद अली शैख़, अशरफ खान,शकील शैख़, जुबेर बरकाती समेत चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।