कुँए में गिरे दो मासूम,एक की मौत एक गम्भीर, खुला कुआ बना घटना का कारण,लापरवाही से एक और हादसा

0 202
ad

कुँए में गिरे दो मासूम,एक की मौत एक गम्भीर, खुला कुआ बना घटना का कारण,लापरवाही से एक और हादसा

अलीराजपुर-जिले के ग्राम घोघसा आषाढ़ फलिये में आज अल सुबह दो मासूम बच्चे सन्नी पिता राकेश उम्र लगभग 4 वर्ष तथा सावन पिता राकेश 3 वर्ष घर के बाहर खेल रहे थे। घर से थोड़ी दूरी पर एक कच्चा खुला हुआ कुआ था जो लगभग 6 फिट गहरा बताया जा रहा है । दोनों भाई खेलते खेलते कुँए में गिर गए । सावन व सन्नी को कुँएमें गिरता देख एक अन्य बच्चा चिल्लाते हुए घर पर आया और उसने दोनों के गिरने की बात बताई । तब सन्नी व सावन की दादी दौड़कर कुँए के पास गई और संघर्ष से सावन को निकालने में कामयाब हो गयी लेकिन सन्नी पानी के तल में पहुच चुका था। बच्चे के पिता राकेश मजदूरी करने अलीराजपुर आया हुआ था घर वालो ने जब राकेश को घटना की सूचना दी तब राकेश कुँए पर गया और कूदकर सन्नी को निकाला तब तक बहुत देर हो चुकी थी । 108 की मदद से दोनों बच्चो को जिलाचिकित्सालय लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया सावन की हालत गम्भीर बताई गई है डॉक्टरों की टीम द्वारा संभव कोशिश की जा रही है। अगर आक्सीजन लेवल कम होता है सावन की तबियत में सुधार नही होता है तो रेफ़र किया जा सकता है। 

कलेक्टर महोदय के आदेश का नही हो रहा पालन

ज्ञात हो कि लगभग एक माह माह पूर्व ग्राम कवठु में खुले बोरिंग में एक मासूम गिर गया था उक्त मासूम को 4 घण्टे की मसक्कत के बाद निकाला गया था मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उस घटना के बाद कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर ने शख़्त आदेश जारी किए थे कि जिले के सभी खुले कुँए तथा बोरिंग को ढका जाए। इसके पूर्व रामनवमी पर्व पर इंदौर में कमजोर बावड़ी की छत गिरने से करीब 15-20 लोगो की मौत हो गयी थी जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने प्रदेशभर में आदेश जारी कर खुले कुँए ढाके जाए लेकिन आज की घटना को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि ना तो मुख्यमंत्री के आदेश का पालन हुआ ना कलेक्टर महोदय का।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।