7 बस सहित 14 वाहनो पर किया पथराव अज्ञात बदमाशों ने किये गाड़ियों पर पथराव,चार घण्टे से मचा रहे तांडव,पुलिस पेट्रोलिंग जारी।

0

7 बस सहित 14 वाहनो पर किया पथराव अज्ञात बदमाशों ने किये गाड़ियों पर पथराव,चार घण्टे से मचा रहे तांडव,पुलिस पेट्रोलिंग जारी।

अलीराजपुर-खंडवा बड़ौदा मार्ग पर ग्राम लक्ष्मणि के समीप गिराला के आसपास अज्ञात लोगों द्वारा शाम 5 बजे पथराव कर 15 से 20 वाहनों के कांच फोड़ डाले।सूचना मिलने पर पुलिस पहुची तो भाग खड़े हुए आरोपी लेकिन पुलिस के जाते ही फिर पथराव किये जिसने बड़वानी दाहोद बस पर पत्थर मारे फिर पुलिस को सूचना दी गयी जब पुलिस मौके पर पहुची तो फिर भाग गए। पुलिस बस को अलीराजपुर कोतवाली लेकर पहुची ही थी की फिर सूचना मिली बदमाशों ने ऑटो रिक्शा व कारो पर पथराव किये है यह पथराव का सिलसिला रात 9 बजे तक जारी था। दाहोद बड़वानी बस अपने निर्धारित समय से तीन घण्टे लेट गयी। आखिर कौन थे ये अज्ञात बदमाश और क्यों कर रहे थे वाहनों पर पथराव। चार घण्टे चले इस दहशत के माहौल में सभी का यही सवाल है।पहले तो यह लगा कि कही हिट एंड रन कानून के विरोध के चलते यह पथराव तो नही हो रहा है लेकिन आरोपी पुलिस को देख भाग खड़े हो जाते और पुलिस के जाते ही फिर से पथराव करते इसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह हिट एंड रन कानून का विरोध नही बदमाशों की करतूत है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा 

खुद अलीराजपुर थाना प्रभारी शिवराम तरोले ने मोर्चा संभाला आरोपियो की पकड के लिए दल बल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे है मगर बदमाश पुलिस को आता देख रात के अंधेरे मे भाग जाते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा