पांच वर्षीय बालक गिरा खुले बोरिंग में,रेस्क्यू जारी, कलेक्टर एस पी सहित पूरा जिला प्रशासन मोके पर मौजूद

0

पांच वर्षीय बालक गिरा खुले बोरिंग में,रेस्क्यू जारी, कलेक्टर एस पी सहित पूरा जिला प्रशासन मोके पर मौजूद

अलीराजपुर-ग्राम खंडाला में खेत मे किये हुए खुले बोरिंग में पांच वर्षिय विजय पिता दिनेश गिर गया। घटना करीब शाम 4 बजे की बताई गई है।बालक के गिरने की सुचना मिलते ही कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर व पुलीस अधीक्षक राजेश व्यास समेत जिला प्रशासन का पूरा अमल मोके पर पहुच गया है । मशीनों की मदद से रेस्क्यू जारी है । वही जिला चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है बोरिंग में पाईप की के जरिये ऑक्सीजन पहुचाने का प्रयास जारी है । मिली जानकारी के अनुसार विजय अपने रिश्तेदारों के यहाँ मेहमान आया था और यह घटना घट गई।

विधायक सेना महेश पटेल भी पहुँची मोके पर

घटना की सूचना मिलते ही नवनिर्वाचित जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल भी मौके पर पहुँच गयी है । सेना पटेल द्वारा प्रशासन को निर्देश दिए गए है कि हर संभव कोशिश कर बालक को सुरक्षित निकल जाए। वही दूसरी और भाजपा नेता इंदर सिंह चौहान भी मौके पर मौजूद है और उनके द्वारा भी पृथक प्रयास किया जा रहा है कि विजय को सुरक्षित निकल जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-