पांच वर्षीय बालक गिरा खुले बोरिंग में,रेस्क्यू जारी, कलेक्टर एस पी सहित पूरा जिला प्रशासन मोके पर मौजूद

0 1,778
ad

पांच वर्षीय बालक गिरा खुले बोरिंग में,रेस्क्यू जारी, कलेक्टर एस पी सहित पूरा जिला प्रशासन मोके पर मौजूद

अलीराजपुर-ग्राम खंडाला में खेत मे किये हुए खुले बोरिंग में पांच वर्षिय विजय पिता दिनेश गिर गया। घटना करीब शाम 4 बजे की बताई गई है।बालक के गिरने की सुचना मिलते ही कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर व पुलीस अधीक्षक राजेश व्यास समेत जिला प्रशासन का पूरा अमल मोके पर पहुच गया है । मशीनों की मदद से रेस्क्यू जारी है । वही जिला चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है बोरिंग में पाईप की के जरिये ऑक्सीजन पहुचाने का प्रयास जारी है । मिली जानकारी के अनुसार विजय अपने रिश्तेदारों के यहाँ मेहमान आया था और यह घटना घट गई।

विधायक सेना महेश पटेल भी पहुँची मोके पर

घटना की सूचना मिलते ही नवनिर्वाचित जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल भी मौके पर पहुँच गयी है । सेना पटेल द्वारा प्रशासन को निर्देश दिए गए है कि हर संभव कोशिश कर बालक को सुरक्षित निकल जाए। वही दूसरी और भाजपा नेता इंदर सिंह चौहान भी मौके पर मौजूद है और उनके द्वारा भी पृथक प्रयास किया जा रहा है कि विजय को सुरक्षित निकल जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।