कट्ठीवाड़ा पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, 58 हजार 500 रूपए की शराब जप्त।

0

कट्ठीवाड़ा पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, 58 हजार 500 रूपए की शराब जप्त।

अलीराजपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस अधिक्षक के सख्त निर्देश के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इसी कड़ी में रविवार को कट्ठीवाड़ा पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 220 बल्क लीटर कुल 21 पेटी 58 हजार 500 रूपए की अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी प्रमानन्द गोयल ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर एडिसनल एसपी एसआर सेंगर के मार्गदर्शन में उक्त कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी गोयल के अनुसार ग्राम काबरीसेल निवासी विनिया पिता सक्कु ने अपने घर के पास बनी झोपड़ी में उक्त शराब छुपा रखी थी। पुलिस का वाहन देखकर आरोपी विनिया भागने में सफल हो गया। पुलिस के द्वारा आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजिबद्ध कर शराब जप्त की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.