बम बम भोले की गूंज के साथ महिला मंडल ने आंबुआ ने निकाली कावड़ यात्रा
बम बम भोले की गूंज के साथ महिला मंडल ने आंबुआ ने निकाली कावड़ यात्रा
अलीराजपुर-आंबुआ श्रावण मास के अंतिम सोमवार के एक दिन पूर्व रविवार को महिला मंडल आंबुआ द्वारा स्थानीय राम मंदिर प्रांगण से कावड़ यात्रा समूह के रूप में डीजे के साउंड के साथ महिला मंडल कंधों पर कावड़ लेकर आंबुआ के प्रमुख मार्ग से होती हुई हनुमान संकट मोचन दरबार गांधी आश्रम पहुंची ! इस यात्रा को लेकर महिला मंडल द्वारा विशेष ड्रेस कोड पीले कलर की रखी गई थी ! संपूर्ण ग्राम में कावड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया! कावड़ यात्रा में आगे बच्चे कवर लेकर चल रहे थे ! अम्बुआ में पहली बार महिला मंडल द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई जिसको लेकर महिलाएं एवं बच्चों में अच्छा खासा उत्साह देखा गया! गांधी आश्रम स्थित मंदिर पर कावड़ यात्रा पहुंची जहां पर कावड़ का जल भोलेनाथ को समर्पित किया! श्रावण के अंतिम सोमवार को शंकर गढ़ से भोले बाबा की पालकी सजाकर सवारी निकाली जाएगी ! शंकरगढ़ के पुजारी शंकर लाल पारीक ने सभी से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर बाबा की सवारी यात्रा को सफल बनावे!