मेरी माटी मेरा देश,मिट्टी को नमन विरो का वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों का किया सम्मान

0 97
ad

मेरी माटी मेरा देश,मिट्टी को नमन विरो का वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों का किया सम्मान

कार्यक्रम का समय व जनता की कमी को लेकर कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर ने जताई नाराजगी

अलीराजपुर-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर के आह्वान पर स्थानीय सुरेन्द्र उद्यान में नगरपालिका परिषद अलीराजपुर द्वारा 17 अगस्त गुरुवार को *अलीराजपुर गौरव दिवस* मेरी माटी मेरा देश मिट्टि को नमन विरो का वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। 17 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाबुलालजी टवली 100 वा जन्मदिन था । श्री टवली के जन्मोत्सव कार्यक्रम को गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। 

सर्वप्रथम कार्यक्रम में झंडा वंदन किया गया। साथ ही शिलाफलकम का अनावरण किया। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नगर के 18 वार्ड की मिट्टी को अलग अलग कलश में एकत्रित किया गया सभी के द्वारा मिट्टी को हाथ मे लेकर पंचप्रण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरविंद बेडेकर, न पा अध्यक्ष श्रीमती सेना महेश पटेल,न पा उपाध्यक्ष शाबिर बाबा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शैलेश अवस्थी, साहनी मकरानी,राजेन्द्र टवली, समाज सेवक सुधीर जैन,पार्षदगण, अधिकारी और कर्मचारि, स्कूली बच्चे अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे

स्वतंत्रता सेनानी समसुद्दीन मकरानी के पौत्र साहनी मकरानी ने मंच पर संबोधित करते हुए। अपने दादा के बारे में बताया कि किस तरह उनके पूर्वजों द्वारा देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई व शहीद हुए। साथ ही उन्हीने कहा कि इस शिलालेख को ऐसी जगह लगाया जाये जहाँ पर इसका सम्मान हो। जिस पर उन्होंने कलेक्टर श्री अरविंद बेडेकर से अनुरोध किया इस शिलालेख को कलेक्टर कार्यालय पर लगाया जाये। 

कार्यक्रम के समय व जनता की कमी को लेकर कलेक्टर में रही नाराजगी

 अपने उद्धबोधन में जनता को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा इस कार्यक्रम को शाम 4 बजे करीब रखा जाना चाहिए था। और अच्छे से प्रचार प्रसार किया जाना था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सम्मिलित हो सके । कार्यक्रम की तीन दिन पूर्व तैयारी होना थी जिसमे नगर के लोगो को इसके प्रति प्रेरित किया जाना जो नही हुआ उक्त कार्यक्रम को आह्वान रैली तथा स्कूलों के बच्चो के द्वारा सायकल रैली के जरिये लोगो को जागरूक करना था ताकि इसमें पूरे नगर के लोग भाग ले सकें। आगे से हमारे नगर का गौरव दिवस 3 दिन का मनाया जायेगा। जिसमे अलग अलग जिसमे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जयेंगे । साथ ही अलीराजपुर नगर के स्वतंत्रता सेनानी के बारे में बताया जाये। शिलालेख को कलेक्टर कार्यालय पर लगाने की बात को लेकर। कलेक्टर ने कहा इस बात पर विचार किया जायेगा।

 

उक्त कार्यक्रम का संचालन समाज सेवक सुधीर जैन ने किया वही आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी शैलेश अवस्थी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस