नागरसिंह चौहान होंगे अलीराजपुर से भाजपा प्रत्याशी, पुर्व विधायक व वर्तमान में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष है श्री चौहान

0 282
ad

नागरसिंह चौहान होंगे अलीराजपुर से भाजपा प्रत्याशी, पुर्व विधायक व वर्तमान में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष है श्री चौहान

अलीराजपुर-मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है । भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अपनी और से प्रत्याशी की प्रथम सूची जारी की गई जिसमें अलीराजपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नागरसिंह चौहान को घोषित किया गया है । नागरसिंह चौहान पूर्व विधायक व वर्तमान में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष है। सर्वप्रथम 2003 में नागरसिंह चौहान ने भाजपा से विधानसभा में जीत हासिल कर राजनीति में बड़ा नाम कमाया था उसके बाद 2008 में फिर से जीत दर्ज की थी। लेकिन लगातार 3 बार विजय हुए नागरसिंह चौहान को 2018 में कांग्रेस के मुकेश पटेल से शिकस्त मिली थी। भारतीय जनता पार्टी ने पुनः नागरसिंह चौहान पर भरोसा जताते हुए आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है। श्री चौहान के प्रत्याशी की घोषणा होने पर उनके समर्थकों में खुसी की लहर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।