अन्धविश्वास के चलते बुजुर्ग महिला की गई जान,डायन की शंका के चलते उतारा मोत के घाट

0 323
ad

अन्धविश्वास के चलते बुजुर्ग महिला की गई जान,डायन की शंका के चलते उतारा मोत के घाट

 

जागरूकता की कमी के कारण लगातार महिलाएं डायन का शिकार हो रही है. डायन प्रथा कोई नया मामला नहीं है और इस कुप्रथा के चक्कर में कई महिलाएं अपनी जान से हाथ धो बैठी हैं. वहीं आदिवासी समाज में लगातार डायन कुप्रथा को लेकर घटनाएं सामने आ रही हैं. जहां इस कुप्रथा के चक्कर में आपस में ही लोग एक दूसरे को मौत के घाट उतार देते हैं। ताजा मामला पुनियावट सिंधी फलिये का मामला सामने आया है। जहाँ कट्ठीवाड़ा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। घटना दिनांक 09.08.2023 को मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्र में गाँव मे दिवासा का त्यौहार मनाया जा रहा था। उस वक्त फरियादी अपनी माता पिता के साथ ही रहता है। फरियादी द्वारा बताया गया कि मेरे माता पिता पिता मेरे घर के आंगन में खटिया में शाम को खाना खाकर सोये थे। और मैं अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर सरमल पिता कलसिंह भूरिया निवासी पुनियावाद के घर पर सोया था। सुबह उठकर घर पर आया तो मेरी माँ लीलाबाई उसकी खाट पर थी। कपड़ा सिर पर ढका हुआ था। पिता दायचन्द ने बताया कि रात में करीब 1.00 बजे फलिये का पहाडिया अपने हाथ में लकड़ी का डेंगा लेकर आया व बोला कि तू डाकनी है। यह कहकर डेगे से चेहरे पर मारा जिससे लीलाबाई मर गई है। पहाडियों का छोटा लडका कुराब की मौत हो गयी थी। तभी से पहाडिया मेरी माँ लीलाबाई पर डाकनी की शंका करता था। इसी डाकनी की शंका को लेकर पहाडिया ने लीलाबाई को लकड़ी से मारपीट कर सिर में चौट पहुंचाकर हत्या कर दी । बाद घटना की बात मानसिंह पिता नजरु, बहन खुरजा पति के कडिया भील निवासी बीलघाटा, केरमा पिता भील निवासी पुनियावाट को बताई व साथ लेकर रिपोर्ट करने थाना कट्ठीवाड़ा पहुंचा और रिपोर्ट की 

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है। वहीं घटना का मुआयना वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।

आजादी के सात दशक बाद भी हम अंधविश्वास की गर्त से बाहर नहीं निकल पाए

चिंताजनक है कि आजादी के सात दशक बाद भी हमारा समाज अंधविश्वास के गर्त से बाहर नहीं निकल पाए हैं। आए दिन अंधविश्वास के नाम पर घटित होने वाली प्रताड़ना व मारपीट की घटनाएं हमारे देश के खोखले विकास की पोल खोलकर रख देती है। ये अजीब कशमकश है जिसमें हमारा समाज और देश पीसता जा रहा है। सोचने की बात तो यह है कि समय के साथ विज्ञान के विकास के बाद अंधविश्वास का अंत होना चाहिए था, वो अब तक नहीं हो सका है। दुःख इस बात का है कि आधुनिक व शिक्षित पीढ़ी भी इसका अंधानुकरण करती जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।