शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत वीरों का सम्मान, वाटिका निर्माण , पंच प्रण शपथ ली गई

0

शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत वीरों का सम्मान, वाटिका निर्माण , पंच प्रण शपथ ली गई

अलीराजपुर-प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजलि वर्मा के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा में राष्ट्रपति पुरस्कार एवं अशोक चक्र से सम्मानित इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्त श्री हेमसिंह डोडवा का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं वसुधा संवर्द्धन हेतु वाटिका का निर्माण किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री हेमसिंह डोडवा का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर शॉल, श्रीफल देकर सम्मान किया गया। श्री हेमसिंह डोडवा ने अपने उद्बोधन में स्वयं के विद्यार्थी जीवन के संघर्ष, आर्मी में सेवाकाल के दौरान सियाचिन, जम्मू कश्मीर, भूटान की राजधानी थिम्फु, कारगिल क्षेत्र में किए गए कार्य तथा आर्मी जीवन के संस्मरण विद्यार्थियों से साझा किए एवं विद्यार्थियों को देशसेवा के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, महाविद्यालयीन स्टॉफ, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं मिट्टी लेकर पंच प्रतिज्ञा ली गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।कार्यक्रम में श्री राजेश बारिया, सुश्री नीलम पाटीदार, डॉ. पारसनाथ बेले ने भी विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम में श्री सायसिंग अवास्या, डॉ. रामजी सिंह, श्री कनु बड़ोले, श्रीमती पूजा वर्मा, श्रीमती कविता चौहान, श्री साधु खरत, श्री गोविंद, इंदरसिंह एवं एनएसएस स्वंयसेवक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार ने किया एवं आभार धन्यवाद डॉ. विशाल देवड़ा ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।-