स्वामी विवेकानन्द विद्यापीठ में गायन प्रतियोगिता आयोजित 

0

 

स्वामी विवेकानन्द विद्यापीठ में गायन प्रतियोगिता आयोजित 

स्थानीय सी. बी. एस. ई स्कूल स्वामी विवेकानन्द विद्यापीठ में गायन प्रतियोगिता का आज दिनाँक 31 जुलाई 2023 सोमवार को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्व भाग लिया। कार्यक्रम मे कुल 36 प्रतिभागी सम्मिलित हुए और अपनी मधुर प्रस्तुति दी। बच्चों में कुल तीन ग्रुप में विभाजित किया गया जिसमें ग्रुप A से प्राची सोलंकी प्रथम, खुशी सीकदार द्वीतिय एवं वेदिता गोराना तृतिय रही। वही ग्रुप B से समिश्ठा बघेल प्रथम, विवेक वास्कले एवं काव्या राठौड़ द्वीतिय व दिक्षा राठौड तृतिया स्थान पर रही। इसी प्रकार ग्रुप C से हर्षि सिकदार ने प्रथम, कृतार्थ गुप्ता ने द्वितिय व अध्यांश ने तृतिय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दर्शिता कापड़िया एवं श्री रोहित अम्भोरे ने किया। खबर लिखे जाने तक कि समस्त जानकारी श्री आलोक गोयल द्वारा दी गयी। कार्यक्रम का उद्बोधन एवं आभार संस्था उप प्राचार्या श्रीमती प्रर्थना शर्मा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा