अलीराजपुर नवनियुक्त शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला वेतन, सहायक आयुक्त को सौपा ज्ञापन

0

अलीराजपुर नवनियुक्त शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला वेतन, सहायक आयुक्त को सौपा ज्ञापन

अलीराजपुर शासन द्वारा नियुक्त नवनियुक्त शिक्षकों को विगत चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अपनी समस्या को लेकर अनेकों बार खंड शिक्षा कार्यालय के चक्कर लगा चुके नवनियुक्त शिक्षक अब सहायक आयुक्त से शीघ्र अपनी समस्या का समाधान करने की गुहार लगा रहे हैं गुरुवार को राज्य कर्मचारी संघ ,व प्रांतीय शिक्षक संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष राजेश आर वाघेला के नेतृत्व में नवनियुक्त शिक्षक डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त तपिश पांडे से मिले अपनी समस्या बताते हुए कहां एवं वेतन नहीं मिलने के कारण दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में होने वाली परेशानीयो से अवगत कराते हुए मकान किराया, बच्चों की स्कूल फीस ,आदि समस्याओं को बताया इस पर सहायक आयुक्त ने कहां IFMiS सॉफ्टवेयर में पद क्रिएट नहीं होने से यह समस्या आ रही है आपकी समस्या से पत्र के माध्यम से आयुक्त भोपाल को अवगत करा दिया गया है हम कोशिश करेंगे जल्द से जल्द वेतन का भुगतान हो इस अवसर पर जितेंद्र चौहान, जसपाल चौहान ,भुरसिह बघेल, अशोक मेहड़ा,सुनील अजनार, विक्रम रावत, महेश अलावा, नितेश चौहान, शकुंतला रावत ,गायत्री निगवाल, सोनिया बघेल ,मिंटू रावत ,सोनू चौहान, सिमरन डोडवे सहित बड़ी संख्या में नवनियुक्त शिक्षक साथी उपस्थित थे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा