कैलाश बामनिया को न्याय दिलाने के लिए जयस, भील सेना,भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी व आजाद पार्टी मिलकर करेंगे महाआंदोलन

0

कैलाश बामनिया को न्याय दिलाने के लिए जयस, भील सेना,भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी व आजाद पार्टी मिलकर करेंगे महाआंदोलन

अलीराजपुर-कुछ दिन पहले आजादनगर में एक घटना घटी थी पुलिस थाने के पीछे कुँए से कैलाश पिता चन्दू बामनिया निवासी ग्राम कोरियापान का शव मिला था । पुलिस कैलाश को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी उसके बाद सुबह कैलाश का शव कुएं में मिला था । उक्त प्रकरण में मृतक कैलाश के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए आदिवासी समाज के अनेक संगठन जयस,भीम आर्मी,आजाद पार्टी,आजाद समाज पार्टी,भील सेना आदि से पदाधिकारी जिसमे श्री सुनिल बेरसिया प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी,श्री मुकेश रावत प्रदेश प्रभारी जयस,श्री विनोद यादव अम्बेडकर प्रदेश महासचिव आजाद पार्टी कांशीरम,श्री नीरज चंसोरिया प्रदेश महासचिव आजाद समाज पार्टी काशीरम,श्री कमलेश डोडियार जयस संस्थापक व श्री शंकर बामनिया संस्थापक भील सेना संगठन आदि के द्वारा रविवार 30 जुलाई को जिला मुख्यालय पर महा आंदोलन किया जाएगा जिसमे अलीराजपुर व अन्य जिले के ग्रामीण व शहरी आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे मृतक कैलाश बामनिया के परिजनों को न्याय दिलाने के समर्थन में मांगों को लेकर महाआंदोलन होगा।

यह रहेगी प्रमुख मांगे

1.उक्त घटना में मृतक कैलाश बामनिया के परिवार में दो लोगों को शासकीय नोकरी दी जाए।

2.बच्चो को सरकार की और से उच्च शिक्षा दिलाई जाए।

3.परिजनों को उचित मुआवजा देना जो अभी तक नही मिला है।

4.दोषी (पुलिसकर्मियों) पर धारा 302 लगाकर मुकदमा दर्ज किया जाए।

उक्त मांगो समस्त संगठनों के द्वारा महाआंदोलन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.