खाद गोदाम का ताला लगाना भूले जिम्मेरदार, राम भरोसे छोड़ गए आदिम जाति सहकारी सेवा दुकान
खाद गोदाम का ताला लगाना भूले जिम्मेरदार, राम भरोसे छोड़ गए आदिम जाति सहकारी सेवा दुकान
अलीराजपुर-आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित बड़ागुड़ा की दुकान व खाद गोडाउन की सटर खुली छोड़ गए सेल्समैन । जी हा हम बात कर रहे है ग्राम बड़ा गुडा की जहाँ ग्रामीणों द्वारा देखा गया की आदिम जाति सहकारी मर्यादित की दुकान व खाद गोदाम की स्तर खुली है जब समीप जाकर देखा तो ताले नीचे रखे हुए है और खुली स्तर व ताले भूलकर ही चले गए जिम्मेरदार। अब सवाल यह उठता है कि ऐसे में कोई वारदात हो तो उसका जिम्मेरदार कौन होगा। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोई सुध लेने नही आया गया