राहुल राठौड़ हेड बॉय एवं यश्विनी रावत हेड गर्ल चुनी गयी।स्वामी विवेककानंद विद्यापीठ अलीराजपुर मे छात्र संघ का चुनाव संपन्न।

0

राहुल राठौड़ हेड बॉय एवं यश्विनी रावत हेड गर्ल चुनी गयी स्वामी विवेककानंद विद्यापीठ अलीराजपुर मे छात्र संघ का चुनाव संपन्न।

अलीराजपुर स्थानीय सी बी एस ई विद्यालय स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ मे छात्र संघ का चुनाव आज दिनांक 15 जुलाई 2023 शनिवार को उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। कक्षा 3री से 12वी तक के 670 विद्यार्थियों ने अपने मत के अधिकार का उपयोग कर मतदान किया। चुनाव प्रक्रिया प्रातः 8:30 बजे से प्रारम्भ होकर लगभग 12:00 बजे तक समापन हुई। इसके पश्चात गणना चली जिसके परिणाम स्वरूप हेड बॉय के लिए राहुल राठौड़ कक्षा 12वी विज्ञान संकाय को 299 वोट प्राप्त हुए। इसी कड़ी मे सोमिल थेपड़िया को 265 तथा कीर्तन राठौड़ को 98 वोट मिले। हेड गर्ल के लिए यश्विनी रावत कक्षा 12वी विज्ञान संकाय को सबसे ज्यादा 256 वोट साक्षी सस्तिया को 122 वोट इशिका भिड़े को 96 वोट तथा अदिति गुप्ता एवं प्रगति राठौड़ को 94-94 वोट प्राप्त हुए।उपरोक्त जानकारी चुनाव प्रभारी श्री आलोक गोयल एवं संस्था उप प्राचार्य श्रीमती प्रार्थना शर्मा ने दी। संस्था प्राचार्य श्री समीर कुलकर्णी ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए नेतृत्व के गुण एवं उसकी महत्वता पर प्रकाश डाला। विद्यालय समिति सदस्य श्री राजेश राठौर व श्री शांतिलाल सोमामी ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिए सबका आभार माना एवं विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा