गढ्ढो से होता है अलीराजपुर नगर आगमन पर स्वागत,रोड मेंटेनेंस के नाम पर कार्यवाही शुन्य

0 865
ad

 

गढ्ढो से होता है अलीराजपुर नगर आगमन पर स्वागत,रोड मेंटेनेंस के नाम पर कार्यवाही शुन्य

बारह साल से वसूल रहे है चांदपुर तालनपुर का टोल टैक्स,खण्डवा बड़ौदा “हाईवे” सिर्फ नाम का

अलीराजपुर- जी है हम बात कर रहे है खण्डवा बड़ौदा राज्य मार्ग पर जहाँ नानपुर के समीप बने टोल टैक्स की जहाँ चांदपुर से तालनपुर के बीच 65 किलोमीटर का टोल टैक्स वसूल जाता है। सन् 2009-10 में चांदपुर(गुजरात बॉर्डर) से तालनपुर(कूक्षी) तक बने रोड़ जो कि खंडवा बड़ौदा राष्ट्रीय राज्य मार्ग की गिनती में आता है इस रोड पर टोल वसूल जाता है पर 65 किलोमीटर के इस रोड की रिपेयरिंग की बात करे तो अलीराजपुर आगमन पर आपका स्वागत (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास साई वेअर हाऊस के सामने) गढ्ढो से होता है। यही नही 65 किलोमीटर के इस रोड पर जगह जगह गढ्ढे के साथ साथ उबड़ खाबड़ रोड देखने को मिलेंगे। अब सवाल यह उठता है कि आखिर टोल शुल्क चुकाकर भी इतनी असुविधा क्यों उठायी जाए। इतना ही नही इस पूरे पूरे रोड पर दिशा संकेत भी पूरी तरह से टूट चुके है ऐसे में गुजराज से मध्यप्रदेश की और सफर करने वालो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ दिशा संकेत नही होने के कारण दुर्घटना की संभावना होती है। 

रोड खराब होने से होती है प्रतिवर्ष सैकड़ो मृत्यु

65 किलोमीटर के इस रोड पर कई छोटे छोटे गांव पड़ते है । चुकी अलीराजपुर के ग्रामीण बस्ती के लोग आसपास के गांवों में आने जाने के लिए अधिकतर मोटरसाइकिल से सफर करते है ऐसे में रोड की दुर्दशा खराब होने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है और प्रतिवर्ष सेकड़ो की संख्या में बाइक सवारों की मौत होती है।

अधिकारी भी देख नजरअंदाज करते है

ज्ञात हो कि अलीराजपुर जिले से प्रतिदिन शासकीय कार्य से अधिकारी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जाते है । अलीराजपुर से भोपाल के लिए सरल मार्ग नानपुर कूक्षी होते हुए ही है । चांदपुर से तालनपुर रोड की हालत देख अधिकारी भी इस पर चुप्पी साधे है । आखिर राहगीरों को टोल टैक्स चुकाने के बाद कब मिलेगी सर्वसुविधा ।

वर्जन- रोड पर होटलों और दुकानों का पानी भर जाता है जिसका निकास नहीं होने के कारण पानी सडक पर आ जाता है जिससे रोड उखड़ जाता है हमारे द्वारा आज ही रोड के गड्ढे भर दिए जाएंगे।

अशोक मिश्रा टोल मेनेजर नानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां