पुलिस बिजासन थाना सेंधवा ग्रामीण ने ग्राम गवाडी स्कुल से चोरी गये कम्प्युटर व प्रिन्टर जप्त किये

0

पुलिस बिजासन थाना सेंधवा ग्रामीण ने ग्राम गवाडी स्कुल से चोरी गये कम्प्युटर व प्रिन्टर जप्त किये

स्कुल मे कम्प्युटर व प्रिन्टर व सीपीयु चोरी हो गये स्कुल स्टाँफ के व्दारा पुलिस चौकी बिजासन पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर थाना सेंधवा ग्रामीण पर अपराध क्रं.451/2023 धारा 457,380, भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के व्दारा अज्ञात आरोपी व चोरी गये कम्प्युटर व प्रिन्टर व सीपीयु का पता लगाने हेतू निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी कमल चौहान सेंधवा अनोख सिन्द्यया थाना प्रभारी थाना सेंधवा ग्रामीण के मार्गदर्शन मे टीम गठित की गई टीम के व्दारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय एवं सायबर टीम की मद्द से पुलिस टीम को सूचना मिली एक लडका कम्प्युटर,माँनीटर,प्रिन्टर कम दामो मे बेचने के लिए घुम रहा है पुलिस टीम के व्दारा उसे पकडा स्कुल मे चोरी की घटना के बारे मे पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया व अपने अन्य चार साथीयो के नाम बताये उक्त साथीयो से भी पुलिस व्दारा पुछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया उक्त सभी घटना करने वाले पाँचो बाल आपचारी(नाबालिक)है जिनमे से जो तीन बाल अपचारी है वह उसी स्कुल मे पढाई कर रहे जिस स्कुल मे चोरी की थी चुराये गये सीपीयु उन्होने ग्राम गवाडी के एक खेत मे बने कुए मे फेक दिये थे पुलिस के व्दारा कुए मे फेके गये सीपीयु को निकालने के लिये SDERF (रेसक्यु टीम बडवानी) को बुलाकर सीपीयु निकाले गये और माँनीटर और प्रिन्टर बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे थे पुलिस व्दारा चोरी गया कम्प्युटर व प्रिन्टर व सीपीयु जप्त किये गये है। पुलिस अधिक्षक व्दारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।   

विशेष भुमिकाः

अनोख सिन्द्या थाना प्रभारी थाना सेंधवा ग्रामीण , चौकी प्रभारी बिजासन अनिल दसौधी, अभिषेक यादव, विनोद मीणा रोहीत पाटीदार, सुनिल वास्केल अजय सोलंकी, दिलिप कन्नौजे, योगेश पाटील विशाल दसौधी, मडीया डाबर, SDERF (रेसक्यु टीम बडवानी) से प्लाटुन कमांडर मुकेश मीणा .अनुप राठोर होमगार्ड,सैनिक ओमप्रकाश आगल,सैनिक सुनील ईसके,सैनिक पंकज शिंदे, वाहन चालक उज्जवल गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा