नगर में बस स्टैंड के करिब शव मिलने से नगर में फैली सन सनी
नगर में बस स्टैंड के करिब शव मिलने से नगर में फैली सन सनी
अलीराजपुर नगर के बस स्टैंड के करीब पुरानी नगरपालिका के सामने शव मिलने से फैली सनसनी मृतक की शिनाख्त राजा पिता दिलीप काजु विकास रोड अलीराजपुर आयु 25 वर्षीय रस्सी बनाने का कार्य करता था जिसका शव मिलने से नगर में सनसनी फ़ैल गयी है हत्या या और कुछ पुलिस जांच कर रही है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा दिया गया है मौके पर एस डी ओपी श्रध्दा सोनकर थाना प्रभारी शिवराम तरोले सहित भारी संख्या में पुलिस मोजुद परिजन रोते बिलखते नजर आए।