महिलाऐ बच्चो सहित विकलांग भी हो रहे परेशान, स्कूल का नवीन सत्र प्रारम्भ, एक ही आधार सेन्टर

0 77
ad

महिलाऐ बच्चो सहित विकलांग भी हो रहे परेशान, स्कूल का नवीन सत्र प्रारम्भ, एक ही आधार सेन्टर

आधार सेन्टर पर सैकड़ों की भीड़ एक ही सेन्टर संचालित, ग्रामीण हो रहे परेशान

 

अलीराजपुर जिले में एक ही आधार सेन्टर संचालित हो रहा है जिसके चलते महिलाएं बच्चों सहित विकलांग व वृध्द जनो को आधार अपडेट कराने के लिए तीन से चार दिन धक्के खाना पड रहा है ऐसी स्थिति में लोग परेशान हो रहे हैं आपको बता दें कि इन दिनों खेतों में बोवनी का काम चल रहा है किसान पहले ही खाद नहीं मिलने को लेकर परेशान हैं वहीं तीन तीन दिन तक लगातार आधार सेन्टर के चक्कर काटना पड़ रहे हैं वहीं नवीन सत्र प्रारम्भ होने से स्कूल कालेज में आधार अनिवार्य होने से आधार सेन्टर पर भीड़ बढ़ रही है ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन से आग्रह है कि बंद पड़े आधार सेन्टर को जल्द प्रारम्भ करें ताकि ग्रामीणों को परेशानी से बचा जा सके।

क्यो है आधार सेन्टर बंद

आधार सेन्टरो पर लाखों की पेनल्टी लगने के कारण कहीं आधार सेन्टरो को ब्लैकलिस्ट कर दिए हैं जिसके चलते एक ही सेन्टर संचालित हो रहा है वो भी बैंक आफ बड़ौदा में जिसमें सुबह तो बजे से लेकर शाम तो बजे तक लोगों की भीड़ जमा रहती है।

आधार सेन्टर पर वसूले जा रही अधिक राशी

जिन सेन्टरो को बंद या ब्लैकलिस्ट किया गया है उन्होंने कही ना कही अवैध वसूली भी की है जिसकी शिकायत हुई भी है कहीं CSC सेन्टर भी पेनल्टी के कारण बंद पड़े हैं।

ट्राईबल आधार मशीने क्यो बंद

आपको बता दें ट्राईबल आधार मशीनों को भी ग्रामीणों में बंद किया गया जिससे स्कूलों में आधार का काम चल रहा था वहीं आधिर सेन्टर पर बाहरी लोगों को बिठाया गया था जिन्हें 8000 रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा था अब खर्चा ज्यादा था जिसके चलते अवेध वसूली कर रहे थे सही मायने में अगर अलीराजपुर का लोकल व्यक्ति रहेगा तो अधिक वसूली भी नहीं कर पाएगा और अधिक समय तक काम भी करेगा।

क्या बोले सामाजिक कार्यकर्ता

ज़ब देश के प्रत्येक नागरिक के लिए आधार अनिवार्य क़र दिया गया हे तो उसको बनाने के और हर घर तक पहुंचाने के लिए पुख्ता इंतेज़ाम करना चाहिये समग्र आईडी आधार बिना अधूरी, मकान रजिस्ट्री आधार बिना अधुरी, बैंक खाता आधार बिना अधूरा, नौकरी के लिए आधार,लोन के लिए आधार, स्कूल के लिए आधार,यहाँ तक किसीकी मृत्यु हो जाये तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी आधार और तो और लाडली बहनो को जो एक हजार दिए हे उसमे भी आधार बिना नही दिए गये और जिन्होंने आधार के लिए संघर्ष किया वो वाकई एक जंग जितने से कम नहीं था, ये आधार के लिए जनता को परेशान करना इससे क्या साबित करना चाहते हो इस और जन प्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए।   

वर्जन- तसद्दुक जिया TJ चंदेरी

 

ग्रामीणो से लोग अपनी खेती वाडी बुवानी का काम चल रहा है किसान काम करें या आधार सेन्टर के चक्कर लगाए प्रसाशन इस समस्या से निपटने की योजनाएं बनाएं छात्र सहित किसान भी खाद के लिए आधार अपडेट कराने के लिए दौड़ रहा है।

वर्जन – अरविंद कनेश सामाजिक कार्यकर्ता जयस

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।