अमन कुरैशी जमाअत में 7 सदस्य हुए सामिल, मेहमूद कुरेशी सदर ,तो आकिब कुरैशी नायब सदर
अमन कुरैशी जमाअत में 7 सदस्य हुए सामिल, मेहमूद कुरेशी सदर ,तो आकिब कुरैशी नायब सदर
अलीराजपुर आज अमन कुरैशी जमात की मीटिंग रखी गई जिसमें जोबट खानदाऊ बिरादरी के 7 सदस्य और शामिल हुए हैं जिसमें सलीम भाई कुरेशी, कलीम भाई कुरेशी, मोहसिन उर्फ राजू कुरेशी, जुनैद कुरैशी उर्फ लाला, आकिब कुरैशी, शाहबाज कुरेशी, तूफेल कुरेशी , ने अमन कुरेशी जमात की रीति नीति से खुश होकर सदस्यता ग्रहण की जिनका इस्तकबाल जनाब सदर महमूद कुरैशी पैपु सेठ व तमाम साथीयो ने सभी सदस्यों का गुलपोशी से इस्तकबाल किया।
आपको बता दें आकिब कुरेशी को अमन कुरैशी जमाअत का नायब सदर बनाया गया है आकिब कुरैशी एक सक्रिय युवा है जो वर्तमान में आली उर्स कमेटी के सदर भी है साथ ही समाज सेवी भी है ऐसे में सदर मेहमुद कुरैशी और आकिब कुरैशी जैसे दो युवाओं के साथ काम करने से जमाअत को ताकत मिलती है।
*समाज में क्या है भुमिका*
मुस्लिम समाज में मुस्लिम पंच कमेटी में खंजाची के पद पर रहते हुए राजनीतिक में अच्छी पकड़ वहीं शहर की सबसे बड़ी सामाजिक संगठन जलशा कमेटी के मिडिया प्रभारी वार्ड 12 के प्रभारी सहित मुस्लिम समाज में भी अहम भुमिका रखते हैं। ऐसे ही आकिब कुरैशी भी शहर की आली उर्स कमेटी के सदर पद पर कायम है और युवाओं के चहेते माने जाते हैं।