कुंभकरण की नींद से नहीं जागने को तैयार नगरीय प्रशासन तो वही चिकन मटन दुकानदारो की तानाशाही भी नही हो रही है कम

0

कुंभकरण की नींद से नहीं जागने को तैयार नगरीय प्रशासन तो वही चिकन मटन दुकानदारो की तानाशाही भी नही हो रही है कम

20 मई 2023 से लगातार पत्रकारों द्वारा अवैध रूप से संचालित हो रही चिकन मटन दुकानों के संबंध में खबर प्रकाशित की जा रही है जब इस विषय पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी व अध्यक्ष महोदय से चर्चा की गई तो पहले उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अवैध दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन जैसे जैसे दिन बीतते गये कार्रवाई के नाम पर सुन्य देखने को मिला कारवाई ना होता देख दुकानदार अपनी मनमानी कर गन्दगी का भंडार कर चुके हैं व आसपास के लोगों को हर दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आदतन अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति सड़क के मुख्य हिस्से पर दुकान संचालित कर रहा है अपने आसपास के लोगों को इतना भयभीत कर रखा है कि कोई भी व्यक्ति सामने आकर बोलने को तैयार नहीं है कवरेज के लिए पत्रकार साथी मटन मार्केट में पहुंचे तो विवाद की स्थिति बनाने की कोशिश की गई लेकिन पत्रकारों द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया दादागिरी इतनी की सड़क पर टीन सेट लगा रखा है क्या कारण है कि नगरीय प्रशासन मूकदर्शक बन बैठा है देखना यह है की इतना होने के बाद अब कार्रवाई होगी या नही

जब की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शख्त आदेश है की खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग को चाहिए कि तुरंत कार्यवाही करें नहीं तो उस विभाग के खिलाफ में कार्यवाही करुंगा अब ऐसा लग रहा है की अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर नहीं हो रहा है ना ही संबंधित विभाग नियमों का पालन करवा रहा है लगता है सब का साथ सबका विकास हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-छः जिला कुरैशी कस्साब बिरादरी कै अध्यक्ष पद कै चुनाव संपन्न,हाज़ी वाहिद कुरैशी हुए मनमोनित-हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद, शिल्प एवं कला प्रदर्शनी का संगम।-विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर -मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ अलीराजपुर जिला इकाई ने अनेक मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर कार्य कर करेंगे विरोध प्रकट।-जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला-चार क्लिनिक सील झोलाछाप डॉक्टरो पर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही कही क्लिनिक किऐ सील।-जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित-झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवक की मौत गांव वालों ने शव थाने पर रखा