खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले।

0 329
ad

खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले।

अलीराजपुर जिले के नानपुर के समीप ग्राम वेगड़ी के जमरा फलिये में देर रात को चोरी का मामला सामने आया है ग्रामवासी चावला पिता नवल सिंह ने बताया कि कल रात को मेरे घर पर चोरों ने लगभग 3 किलो चांदी दो सोने की झुमकी वह नकदी राशि चुराकर ले गए सुबह जब उठकर देखा तो घर में पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था वह घर की एक खिड़की टूटी हुई थी जिस पर घर के अंदर देखा तो पूरा घर का सामान जेवरात व नकदी राशि गायब थी जब ग्रामीणों को चोरी का पता लगा तो उन्होंने खुद अपनी ही सूझबूझ व पैर के निशान से चोरों की तलाश की और पकड़ने का प्रयास किया जब प्रयास किया तो लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर चोर अटैची व सामान को अपने ही सर के नीचे लेकर सोए हुए पाए गए घटनास्थल पर शराब के डब्बे अधिक मात्रा में पाए गए जब इनको रंगे हाथों पकड़े गए तो नानपुर पुलिस को सूचना दी और चोरों को नानपुर पुलिस के सुब्रत किया चोर चोरी करने के बाद अधिक नशा होने से वहीं पर नशे की हालत में गिरे पड़े मिले थे यह चोरी की चर्चा पूरे जिले भर में चल रही है अब नानपुर पुलिस चोरों से पूछताछ कर जांच कर रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।