खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले।
खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले।
अलीराजपुर जिले के नानपुर के समीप ग्राम वेगड़ी के जमरा फलिये में देर रात को चोरी का मामला सामने आया है ग्रामवासी चावला पिता नवल सिंह ने बताया कि कल रात को मेरे घर पर चोरों ने लगभग 3 किलो चांदी दो सोने की झुमकी वह नकदी राशि चुराकर ले गए सुबह जब उठकर देखा तो घर में पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था वह घर की एक खिड़की टूटी हुई थी जिस पर घर के अंदर देखा तो पूरा घर का सामान जेवरात व नकदी राशि गायब थी जब ग्रामीणों को चोरी का पता लगा तो उन्होंने खुद अपनी ही सूझबूझ व पैर के निशान से चोरों की तलाश की और पकड़ने का प्रयास किया जब प्रयास किया तो लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर चोर अटैची व सामान को अपने ही सर के नीचे लेकर सोए हुए पाए गए घटनास्थल पर शराब के डब्बे अधिक मात्रा में पाए गए जब इनको रंगे हाथों पकड़े गए तो नानपुर पुलिस को सूचना दी और चोरों को नानपुर पुलिस के सुब्रत किया चोर चोरी करने के बाद अधिक नशा होने से वहीं पर नशे की हालत में गिरे पड़े मिले थे यह चोरी की चर्चा पूरे जिले भर में चल रही है अब नानपुर पुलिस चोरों से पूछताछ कर जांच कर रही है