ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा

ज्ल्सा कमेटी ने किया पवित्र तीर्थ उमराह पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत, देश में अमन चेन के लिए करे दुआ सलाउद्दीन नवाबी ने कहा

अलीराजपुर – नगर की सामाजिक संस्था तंज़ीम नुरे इस्लाम जमात खिदमत जल्सा कमेटी द्वारा पवित्र तीर्थ उमराह यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का स्वगात किया। ज्ल्सा कमेटी अध्यक्ष सलाउद्दीन नवाबी ने बताया की गुरुवार को रानू मेरेज गार्डन में समिति द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे ज्ल्सा कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। अलीराजपुर शहर से महिला व पुरुष मिलाकर कुल 8 यात्री उमराह के लिए रवाना हो रहे है इस खुशी में कमेटी द्वारा सभी पुरुष यात्रियों का इस्तक़बाल (स्वागत)किया गया। सलाउद्दीन नवाबी ने बताया की अलीराजपुर से सय्य्द मोहसिन मिया द्वारा “अल मीर हमजा टूर & ट्रेवल्स” की शुरुआत की गयी जो हर माह उमराह ज्यारत के लिए यात्रियों को पवित्र तीर्थ मक्का और मदीना जाने के लिए सहायता करेंगे। उक्त टूर से अलीराजपुर के मुस्लिम समाजजनो को उमराह सफर के लिए आसानी होंगी।

इन यात्रियों का किया गया स्वागत

स्वागत की कड़ी में सबसे पहले शहर काज़ी जनाब सय्य्द अफ़ज़ल मिया के पौते सय्यद मोहसिन मिया का कमेटी द्वारा स्वागत किया गया साथ ही साथ पुर्व अलीराजपुर मुस्लिम समाज उपाध्यक्ष शाह नवाज़ वारसी, इमरान कुरैशी, हाशिम मकरानी और सलाउद्दीन नवाबी (सल्लू) आदि का स्वागत किया गया।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान ज्ल्सा कमेटी अध्यक्ष सलाउद्दीन नवाबी, उपाध्यक्ष असलम सहारा,सचिव इमरान बागवान, इक़बाल मदनी, सजाउद्दीन नवाबी, मेहमूद कुरैशी (पेपु), ईशाक बच्चू,एजाज़ मदनी,ईल्यास हुसैन,अनवर हुसैन, तबरेज़ कुरैशी, वसीम मकरानी भूरा, आशिफ शेख,इमरान मदनी, साजिद साजु 4u मेन्स, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

उक्त जानकारी ज्ल्सा कमेटी के मिडिया प्रभारी साबिर शैख़ द्वारा दी गयी।

Comments (0)
Add Comment