विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर 

विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने माना आभर 

गूंजे ढोल-मांदल, पारंपरिक उत्साह से सराबोर से धूम धाम से मना आदिवासी दिवस

अलीराजपुर जिले के विभिन्न जगहों पर हुआ आयोजन सहित पीजी कॉलेज के मैदान पर हुई सभा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

आलीराजपुर | शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले में चारों ओर पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गौरव का माहौल था। जिले में बड़े स्तर पर कार्यक्रम मथवाड़, कट्ठीवाडा, जोबट, आजाद नगर, भाबरा , खट्टाली, बोरी,चांदपुर सहित विभिन्न कस्बों, गाँवो, ब्लाक, तहसील स्तर पर भव्य आयोजन किए गये। जिला स्तरीय मुख्य आयोजन क्रांतिकारी शहीद छितुसिंह किराड़ स्नानकोत्तर महा विद्यालय खेल मैदान अलीराजपुर में हुआ। जहाँ पर आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी एवं विभिन्न संगठनों ने मिलकर इस दिन को धूमधाम से मनाया, जिसमें जिले के कोने-कोने से आए समाज जनों ने हिस्सा लिया।
आदिवासी संस्कृति अनुरूप परम्परागत पूजा पाठ एवं सभा के बाद निकली विशाल आदिवासी एकता महारेली
कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी संस्कृति परम्परागत रूप से सेवा जोहार अर्पित कर की गईं, सभी अपने स्थान पर खडे होकर धरती वंदना की गईं।रैली के दौरान स्थानीय टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए टंकी ग्राउंड़ पहुंची । मुख्य समारोह में समाज के कई वक्ताओं ने आदिवासी समाज के उत्थान और गौरवशाली इतिहास पर अपने विचार साझा किए। शाम करीब 4 बजे कॉलेज मैदान से रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाजजन शामिल हुए। यह रैली दाहोद नाका, रामदेव मंदिर, झंडा चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा, एमजी रोड से होते हुए बस स्टैंड तक पहुंची जहा जगह – जगह पर शहर में विभिन्न समाजो ने फूल बरसा कर स्वागत किया। पूरे रास्ते, डीजे की धुन पर युवक-युवतियां पारंपरिक गीतों पर थिरकते रहे, तो वहीं डोल-मांदल की थाप और कुर्राटी की गूंज ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। बस स्टैंड पर पहुंचने पर रैली का जोरदार स्वागत किया गया।
कॉलेज मैदान पर हुई सभा में राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
कॉलेज मैदान पर हुए कार्यक्रम में आदिवासी समाज के गायक कलाकार पीरुभाई सोलंकी और दीपक चोंगड़ का लाइव शो हुआ। कॉलेज मैदान पर हुई सभा को विक्रम सिंह चौधन, मुकेश रावत, भीमसिंह मसानिया, मालसिंह तोमर, अरविंद कनेश, महिला मंडल से साक्षी चौगड़, विक्रम सिंह बामनिया, भुवनसिंह भाबर शानदार जनजागृति गीत गाकार लोगो समजा के लिए प्रेरित किया सहित पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने संबोधित किया। स्वागत भाषण आयोजन समिति के सदस्य भंगुसिंह तोमर ने दिया। कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर के प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर निधि मिश्रा को 38 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम से दिया गया। ज्ञापन का वाचन आयोजन समिति के रतनसिंह रावत ने किया। संचालन केरम जमरा एवं केरम सिंह चौहान ने किया। आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष बहादुरसिंह रावत ने जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, प्रेस मिडिया एवं विभिन्न समाज के स्वागत कर्ता मित्रों तथा जिन्होने प्रत्येक एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया है उनका सबका तहेदिल से आभार व्यक्त किया गया।
Comments (0)
Add Comment