नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न
नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न।
✍️साबीर शैख की रिपोर्ट
माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में दिनांक 25 जून 2025 को आई. क्यू. ए. सी. एवं स्वामी विवेकानंद कॅरिअर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत *नशा मुक्ति अभियान* के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने नशा न करने एवं दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रो. राजेश बारिया ने नशा मुक्त समाज की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों से समाज में नशा विरोधी संदेश फैलाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में डॉ. मुकेश अजनार ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नशा को मानसिक, शारीरिक और सामाजिक जीवन के लिए घातक बताया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. तबस्सुम कुरैशी द्वारा किया गया। उन्होंने नशा मुक्ति के प्रति विद्यार्थियों की जागरूकता को सराहनीय बताया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही तथा सभी ने नशा मुक्त समाज की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ. विशाल देवडा, डॉ. मोहन डोडवे, डॉ. कविता चौहान एवं प्रो. पुजा वर्मा का विशेष सहयोग रहा l