भाबरा में जुम्मे की नमाज के बाद भाबरा मुस्लिम पंच ने पहलगाम आतंकी हमले ओर पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।

साबीर शैख  की रिपोर्ट 

पहलगाव हमले को लेकर आज मुस्लिम समाज ने जामा मस्जिद चौक पर जुम्मे की नमाज के बाद राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर को मस्जिद प्रांगण में ज्ञापन दिया। साथ ही हाथ में तख्ती लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ज्ञापन में पाकिस्तान को सबक़ सिखाने को लेकर केन्द्र सरकार को कठोर कदम उठाने व आतंकवादियों  को चुन चुन कर सजा देने की गुहार लगाई इस अवसर पर ज्ञापन देते वक्त सदर इशांक मोहम्मद मकरानी , डाक्टर रियाज़ शैख , हाजी नूर मो खत्री , मुशीर शैख आदि समाज जन एकत्रित हुऐ।

Comments (0)
Add Comment